24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Crime: माता पिता के साथ सो रही बच्ची लापता, अगवा कर ले जाने की आशंका

Patna Crime: बच्ची के लापता होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ऐसी ही घटना अगमकुआं में हो चुकी है.परिवार के लोगों का कहना है कि बच्ची के पिता की किसी से कोई विवाद नहीं है.

Patna Crime: पटना सिटी. मेहंदीगंज थाने के पंडित कुआं देवी स्थान स्थित केवली का अखाड़ा मुहल्ला निवासी अरुण कुमार की डेढ वर्ष की पुत्री बीते मध्य रात से लापता है. बच्ची मां इंदु देवी और पिता अरुण कुमार बड़ी बहन के साथ सो रही थी. सुबह पता चला कि बच्ची गायब है. घर का पिछला दरबाजा खुला मिला. बच्ची के लापता होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ऐसी ही घटना अगमकुआं में हो चुकी है.

सुबह मिली बच्ची के गायब होने की सूचना

घटना के संबंध में श्रमिक पिता अरुण कुमार ने बताया कि रात लगभग डेढ बजे जब बच्ची रोई तब पत्नी को जगा कर दूध पिलाने को कहा. इसके बाद वो बड़ी बेटी के साथ सो गया. घर में दोनों तरफ गेट बंद था. तड़के बड़े भैया बाथरूम के लिए उठे तब देखा कि पीछे का गेट खुला है. इसके बाद जब गेट खुले होने की जानकारी दी. जगने पर पाया कि बच्ची गायब है. इसके बाद परिवार खोजबीन में जुट गये. परिवार के लोगों का कहना है कि बच्ची के पिता की किसी से कोई विवाद नहीं है.

जांच में जुटी पटना पुलिस

परिवार की सूचना पर मेहंदीगंज पुलिस पहुंची और छानबीन की। डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अगवा की आशंका के साथ लापता बच्ची की खोजबीन की जा रहे. मौके पर डॉग स्काउड टीम को बुलाया गया. आने जाने के मार्ग में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बीते माह अगमकुंआ थाना क्षेत्र में अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना को बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब बच्ची माता-पिता व भाई के साथ कमरे में सो रही थी. पुलिस दबिश के बाद बच्ची को घर के पास छोड़कर फरार हो गये थे.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel