Patna Crime: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोहल्ला निवासी जमीन कारोबारी और LIC एजेंट राम लड्डू कुमार बीते पांच दिनों से लापता हैं. परिजनों के अनुसार, वह 4 जुलाई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे नाश्ता कर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे. परिवार ने बार-बार कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिलता रहा.
5 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
राम लड्डू के भतीजे पप्पू कुमार ने 5 जुलाई को दानापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्नी नीतू देवी ने डायल 112 पर भी सूचना दी, पर वहां से भी कोई मदद नहीं मिल सकी. परिजन अब पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं.
नेउरा कॉलोनी में मिली लावारिस बाइक, शक और गहराया
सोमवार को परिजनों को राम लड्डू की बाइक खगौल थाना क्षेत्र के नेउरा कॉलोनी में लावारिस हालत में खड़ी मिली. इससे पूरे परिवार में डर और बढ़ गया कि कहीं किसी साजिश का शिकार तो नहीं हो गए. बाइक मिलने के बाद भी पुलिस ने किसी ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है.
गुस्से में परिजन और ग्रामीण उतरे सड़क पर
मंगलवार को राम लड्डू की बरामदगी न होने से नाराज परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. खगौल थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन चक के पास खगौल-बिहटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया आश्वासन, परिजनों को नहीं मिली राहत
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को समझाकर शांत कराया और जल्द खोजबीन का भरोसा दिलाया. हालांकि, परिजनों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें अपने परिवार के सदस्य की सुरक्षित वापसी चाहिए.
रोते-बिलखते परिजन बोले, कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो
राम लड्डू की पत्नी नीतू देवी की आंखें अपने पति की एक झलक देखने को तरस रही हैं. पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां, बच्चे और रिश्तेदार दरवाज़े पर बैठे हैं कि शायद कोई खबर आए, लेकिन हर बीतता दिन उनके डर को और गहरा कर रहा है.