23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: तो क्या पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया था गैंगस्टर चंदन मिश्रा? ये एक भूल उसे ले गयी मौत के करीब

Patna Crime: पटना के पारस अस्पताल में घुसकर गुरुवार सुबह कुछ अपराधियों ने इलाजरत गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया. इसमें चंदन की मौत हो गयी है. कुख्यात चंदन मिश्रा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. पढे़ं पूरी खबर…

Patna Crime: राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार सुबह कुछ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. पांच हथियारबंद अपराधियों ने सुबह 7:15 बजे पारस अस्पताल में घुसकर इलाजरत कुख्यात चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला. अपराधियों की पूरी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आया है. चंदन मिश्रा ठीक होने के बावजूद भी एक दिन एक्सट्रा अस्पताल में रुका था. 

अस्पताल में एक दिन अधिक रुका चंदन

दरअसल, पारस हॉस्पिटल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा सर्जरी के बाद ठीक हो गया था. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बुधवार को ही चंदन को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन, डॉक्टरों से आग्रह कर वह एक दिन अधिक रुका. वहीं, घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. जानकार बताते हैं कि इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद बाहरी आदमी खुलेआम वार्ड तक चल रहा है, यह बड़ी चूक है. 

अस्पताल सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने पारस हॉस्पिटल में लचर सिक्योरिटी की पोल खोल दी है. मेन इंट्री व एग्जीट गेट पर दो-दो गार्ड खड़े थे. अंदर के गेट पर भी तीन गार्ड खड़े थे. यही नहीं, अंदर घुसने के बाद वार्ड या मरीज से मिलने के लिए आपको अटडेंटे पास दिखाना होगा. बगैर पास के गार्ड घुसने नहीं देंगे व वार्ड में जाने वाला गलियारे का गेट बंद कर दिया जाता है. लेकिन, पांच अपराधी बेधड़क पिस्टल लेकर अंदर घुस गये.

ALSO READ: CM Nitish: “जिसका कोई नहीं, उसके नीतीश कुमार”, लालटेन से बिजली युग तक पहुंचाने का दावा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel