Patna Crime: पटना सिटी. खाजेकला थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा मोर्चा स्थित पश्चिम सिटी मोट नाला किनारे हत्या कर फेंके गये पुलिस ने बरामद किया है. बदमाशों ने ईंट पत्थर से कूच हत्या की और शव को फेंक फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नांलदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मृतक युवक शुभम कुमार है, जो आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज सिंधुआ टोली मुहल्ला का रहने वाला है.
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में पश्चिम दरवाजा टमटम पड़ाव में पूजा-पाठ सामग्री की दुकान चलाने वाले पिता ने बताया कि गुरुवार की देर रात वो घर नही आया, तब शुभम की खोजबीन शुरू की, इसी बीच पता चला कि नाला के पास युवक को मारपीट कर लहुलुहान कर छोड़ दिया गया. इसके बाद परिवार और मुहल्ले के लोग नाला किनारे रात को ही खोजबीन की, तब शव मिला. फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन आरंभ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले मे छानबीन कर रही है.