Patna News: पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने छज्जूबाग स्थित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निबंधन व परामर्श केंद्र में आये आवेदकों से बात कर मिलनेवाली सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने केंद्र के प्रबंधक को आवेदकों को सेवा प्रदान करने में टोकन सिस्टम लागू करने का आदेश दिया, ताकि सुव्यवस्थित और क्रमबद्ध ढंग से सेवा उपलब्ध करायी जा सके.
सभी कामों का लिया अपडेट
डीएम ने विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत डीआरसीसी से संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर, इ-गवर्नेस सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया. आधार पंजीकरण, अपडेट व अन्य सेवाओं को प्रदान करने की प्रक्रिया तथा सुविधा भी देखा.

लंबित आवेदनों का शीघ्र हो निबटारा- डीएम
डीएम ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 981.53 करोड़ रुपये स्वीकृत की गयी है. 30,568 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों को शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों को शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: RSS: मोहन भागवत के आगमन से पहले भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी की नजर, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
इंटरनेट नेटवर्क की गति बढ़ाने के लिए भी दिया निर्देश
डीएम ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा की. इस योजना के तहत 31632 आवेदनों को स्वीकृत किया गया और 31211 आवेदकों के खातो में 46 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. डीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के वरीय पदाधिकारी को बचे आवेदकों के खातों में राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1.21 लाख स्वीकृत आवेदनों में से 89 हजार लोर्गों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. शेष लोगों का प्रशिक्षण जारी है. जिले में कुल 87 कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को इंटरनेट नेटवर्क की गति बढ़ाने के लिए सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल और जियो से बात कर उनको निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ