पटना में 199 लीटर शराब के साथ पुलिस ने नकली दारोगा को गिरफ्तार किया है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड मे नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास यह कार्रवाई की गयी. जिस तस्कर को पकड़ा गया वो पुलिस की नकली वर्दी पहने हुआ था.
कार में नकली वर्दी पहनकर बैठा था तस्कर
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब संदिग्ध कार की तलाशी ली तो कार से 199 लीटर शराब बरामद किया गया.टीम ने कार में जिस तस्कर को पकड़ा वो दारोगा की फर्जी वर्दी पहनकर बैठा था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान छपरा निवासी रवि किशन और चालक मनेर निवासी रौशन कुमार के रूप में की गयी है.
कार के जरिए होनी थी शराब की डिलीवरी
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि ग़ुप्त सूचना मिली कि कार से शराब की डिलवरी की जानी है. इस सूचना के आधार पर मद्य निषेध निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में टीम ने कार से 1105 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया.
नकली वर्दी में पहले भी पकड़ा गया था तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन पर पुलिस का स्टिकर लगा था. जब्त शराब की मात्रा 199 लीटर है.जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 75 हजार रुपए है. सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि वर्दी पहने पकड़ा गया नकली दारोगा भोजपुर से भी वर्दी के साथ शराब तस्करी में जेल जा चुका है. पुलिस जांच कर रही है कि रवि के संपर्क में और कौन- कौन लोग शामिल हैं.