23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन कब से चलेगी? टाइम-टेबल और रूट से जुड़ी जानकारी भी आयी

Patna-Gorakhpur Vande Bharat: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी अब तेज हो गयी है. इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट से जुड़ी जानकारी भी सामने आयी है. जानिए क्या है ताजा अपडेट...

Patna Gorakhpur Vande Bharat: पटना से गोरखपुर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलने वाली है. रेलवे से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. टाइमिंग पर सहमति बनने के बाद अब इसका शेड्यूल भी जारी हो जाएगा. यह ट्रेन पाटलिपुत्र से बेतिया के रास्ते गोरखपुर तक चलेगी. रेलवे बोर्ड ने वंदेभारत चलाने के लिए इस्ट सेंट्रल रेलवे और एनइ रेलवे से टाइम-टेबल मांगी है.

कब जारी होगा शेड्यूल?

मिली जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह में समय-सारणी रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी. इसके बाद ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बीते दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए थे. उन्होंने इस दौरान गोरखपुर-पटना वाया बेतिया वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.

ALSO READ: PM Modi Gifts: पीएम मोदी आज बिहार को देंगे कई सौगात, इन रेल लाइनों का भी होगा शुभारंभ…

समय की होगी बचत

रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन से कम से कम समय में यात्री अपना सफर पूरा कर सकते हैं. अभी पाटलिपुत्र से चलने वाली ट्रेन करीब 9 से 10 घंटे का समय लेती है. लेकिन पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन से ये दूरी महज सात घंटे में तय हो जाएगी. 2 से 3 घंटे की बचत इस ट्रेन से सफर करने में होगी.

कब से चलेगी वंदे भारत ट्रेन?

सूत्र बताते हैं कि पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन अगले महीने से चल सकती है. इसकी तैयारी में रेलवे जुटा हुआ है. पाटलिपुत्र स्टेशन के पास बनने वाले नये रेलवे यार्ड के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel