Patna News: पटना के मलाही पकड़ी इलाके से एक रहस्यमय लापता होने का मामला सामने आया है. ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार की रात से लापता हैं. परिजनों के अनुसार, अभिषेक एक पारिवारिक फंक्शन में पत्नी और बच्चों के साथ स्कूटी से शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्नी को घर भेज दिया और खुद दोस्त के पास रुकने की बात कहकर वहीं रुक गए. रात करीब 3 बजे अभिषेक ने पत्नी को फोन कर सिर्फ इतना कहा– ‘मेरा एक्सीडेंट हो गया है’ और फिर कॉल कट गया. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पाया.
सभी अस्पतालों में खोजबीन, कोई सुराग नहीं
सोमवार सुबह से परिजनों ने रामकृष्णा नगर, बाईपास, और कंकड़बाग क्षेत्र के तमाम अस्पतालों में छानबीन की, लेकिन अभिषेक वरुण का कहीं कोई पता नहीं चला. न कोई एडमिट रिपोर्ट, न कोई सड़क हादसे की जानकारी मिली.
कंकड़बाग थाने में FIR, ASP ने दिए सख्त निर्देश
परिजनों की तहरीर पर कंकड़बाग थाना में FIR दर्ज कर ली गई है. एडिशनल SHO धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, ‘तीन बजे तक अभिषेक ने अपनी पत्नी से बात की थी. एक्सीडेंट का जिक्र किया गया, लेकिन उसके बाद से उनका मोबाइल बंद है.’ ASP अभिनव ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अभिषेक की तलाश में प्रगति होगी.
कॉर्पोरेट मैनेजर की रहस्यमय गुमशुदगी से सनसनी
अभिषेक ICICI लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी अचानक हुई गुमशुदगी ने न सिर्फ परिवार बल्कि कॉर्पोरेट सर्कल में भी सनसनी फैला दी है. परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उनकी लोकेशन या सुराग मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
Also Read: शिक्षकों के डाटा पर चोरों की नजर! पटना के BEO ऑफिस से गोपनीय फाइलें और लैपटॉप चोरी