23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बिहार की ट्रेनों का अद्भुत नजारा, चादर वाला जुगाड़ बर्थ, बाथरूम में खड़े होकर भी कर रहे सफर

PHOTOS: बिहार की ट्रेनें इन दिनों खचाखच भरी हुई हैं. लोग किसी तरह जगह बनाकर सफर कर रहे हैं.

होली 2024 के बाद बिहार से कामगारों के लौटने का सिलसिला जारी है. ट्रेनों में यात्रियों की जबदस्त भीड़ उमड़ रही है. स्थिति ऐसी है कि पैर रखने की जगह नहीं है, जिसे जहां से जगह मिली, वहीं घुसकर अपने लिए जगह बना ली. जनरल तो जनरल, स्लीपर श्रेणी वाले डिब्बों में भी यात्री ठसाठस भरे हुए हैं.

पटना जंक्शन पर खचाखच भीड़..

पटना जंक्शन पर गुरुवार को जबदस्त भीड़ दिखी गयी. यहां से मुंबई, दिल्ली, छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश व झारखंड जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ रही. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आयी ब्रम्हपुत्रा मेल, विक्रमशिला, श्रमजीवी आदि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी.

स्लीपर कोच जनरल डिब्बे में तब्दील

होली बीतने के बाद अचानक बढ़ी भीड़ कारण संबंधित ट्रेनों के जनरल डिब्बे में यात्रियों से ठसाठस भरी दिखी, जिन्हें जनरल डिब्बों में चढ़ने के लिए जगह नहीं मिली वे परिवार सहित स्लीपर कोच में चढ़ गये. कुछ ने तो बुकिंग करा कर जा रहे यात्रियों की सीटों पर ही कब्जा कर लिया. इसके कारण यात्रियों के बीच काफी बकझक भी हुई. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कोच में पहले से बैठे अन्य यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भीड़ में कैसे घुस पायेंगे इसलिए यहीं नीचे बैठकर सफर कर लेंगे.

चादर से बना ली अपनी सीट

जनरल डिब्बे में कोई सीट खाली नहीं दिखी तो कुछ यात्रियों ने सामान रखने वाली जगह पर ही किसी तरह जम गये. जो देर से पहुंचे वे दो सीटों के ऊपर चादर-गमछा बांध कर अपने लिए झूलनानुमा व्यवस्था बनाकर अपने लिए सीट पक्की कर ली. ट्रेनों में भीड़ इतनी रही कि जब दरवाजे से घुसने की जगह नहीं मिली तो कई आपातकालीन खिड़की से घुसे. जिन्हें जगह नहीं मिली वे शौचालय के पास ही डेरा डालकर बैठ गये.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel