Patna Video: पटना में सोमवार की रात जोरदार बारिश शुरू हुई. पटना में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे से रात 11 बजे तक तेज बारिश हुई. करीब तीन घंटे में राजधानी में 25 एमएम बारिश दर्ज की गयी. जिसका असर पटना जंक्शन पर दिखा. पटना जंक्शन के बाहर जलजमाव की समस्या आ गयी. यात्री जद्दोजहद करके पटना जंक्शन आते-जाते दिखे. मंगलवार को भी बारिश रूक-रूक कर हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी अगले चार दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
#WATCH | Patna, Bihar: Passengers face inconvenience due to waterlogging outside Patna Junction Railway Station, as a result of heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/unpt7C6cDI
— ANI (@ANI) July 1, 2025