24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowcast Bihar: बिहार के 47 ब्लॉक में अगले 3 घंटे तेज हवा चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Nowcast Bihar: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है. अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने के बाद अब प्रदेश में बारिश ने भी दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम विभाग ने बिहार के मधुबनी और दरभंगा जिला के 47 ब्लॉक में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Nowcast Bihar: बिहार को लेकर जारी पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के दो जिला के 47 ब्लॉक में अगले तीन घंटे के दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ बारिश होने की तात्कालिक चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी है.

Goapuvoxmaaps12
मौसम की चेतावनी

इन ब्लॉक्स के लिए जारी हुआ अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटे के लिए महिषी, सौर बाजार, कहारा, मधेपुरा, सतरकटैया, घैलाढ़, नौहट्टा, सिंघेश्वर, गम्हरिया, सुपौल, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, कलुआही, खजौली, हनुमान नगर, गोराबौराम, बिरौल, किरतपुर, बहेरी, हायाघाट, घनश्यामपुर, बेनीपुर, अलीनगर, बहादुरपुर, टारडीह, मनीगाछी, दरभंगा, लखनार, केओटीरणवे, पंडौल, झंझारपुर, मधुबनी, आंध्राठाढ़ी, राजनगर, बिस्फी, बेनिपट्टी, में मेघगर्जन , आकाशीय बिजली , अचानक तेज हवा (40-60 KMPH) चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

इन ब्लॉक्स में 30 से 40 की गति से चलेगी हवा

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी में बताया कि सिंघिया, कुशेश्वर स्थान, महिषी, सौर बाजार, कहारा, मधेपुरा, घैलाढ़, सिंघेश्वर, शंकरपुर, गम्हरिया, त्रिवेणीगंज, पीपरा, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, कलुआही, खजौली, लदनियां, बसोपट्टी, जयनगर, वारिसनगर, कल्याणपुर, हनुमान नगर, गोराबौराम, बिरौल, बहेरी, हायाघाट, बहादुरपुर, दरभंगा, केओटीरणवे, मधुबनी, सिंघवारा, बिस्फी, बेनिपट्टी, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) चलने के साथ बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

ऐसे करें बचाव

  • खराब मौसम के दौरान सुरक्षित मकानों में जाएं, कमजोर संरचनाओं से बचें और खिड़कियों से दूर रहें.
  • खेती के सभी कामऔर बाहरी गतिविधियों को रोक दें.
  • पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें.
  • बिजली के खंभों और बिजली की लाइनों से दूर रहें और उड़ने वाले मलबे पर नजर रखें, ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित करें जो गिर सकती हैं या हवा के साथ उड़ सकती हैं.
  • उड़ने वाले मलबे से सुरक्षित रहे.
  • यदि गाड़ी चला रहे हैं और सुरक्षित स्थान पर नहीं जा सकते हैं तो सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोकें और बंद गाड़ी के अंदर रहें.
Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel