24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: बस 45 दिन और इंतजार…पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल का डेट फाइनल

Patna Metro: पटना मेट्रो में आपका स्वागत है. अगला स्टेशन मलाही पकड़ी है. कुछ ही दिनों में पटना के लोगों को ऐसे शब्द सुनने को मिलेंगे. पटना वासियों के लिए जल्द ही मेट्रो के दरवाजे खुलने वाले हैं. बस 45 दिनों बाद पटना मेट्रो का ट्रायल होना है..75 दिनों बाद लोगों को मेट्रो में सफर के दौरान यह अनाउंसमेंट सुनाई देगी.

Patna Metro: पटना. पटना की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना अब अपने पहले ट्रायल रन और उद्घाटन के नजदीक पहुंच रही है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने हाल ही में मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया और काम को समय पर पूरा करने का स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिया. मंत्री ने स्पष्ट किया कि 15 जुलाई को ट्रायल रन कर लिया जायेगा. अगस्त तक हर हाल में परिचालन शुरू किया जाएगा. यह परियोजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं बल्कि पटना के लाखों नागरिकों का सपना है.

प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में

पटना मेट्रो के शुरुआती रूट मलाही पकड़ी से न्यू ISBT रहने वाला है. इसकी लंबाई लगभग 6.5 किलोमीटर होगी. इस बीच मलाही पकड़ी, जीरो माइल, खगौल मोड़, न्यू बाईपास, न्यू ISBT स्टेशन होंगे. कुल 5 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण हो रहा है. सभी स्टेशनों का स्वरूप दिखने लगा है. न्यू ISBT के समीप, 8 लेन ट्रैक के साथ डिपो का निर्माण किया गया है. यह कॉरिडोर पटना की सबसे व्यस्त और तेजी से विकसित हो रही बाईपास जोन को कवर करता है, जो लंबी दूरी की बस सेवाओं और पारिवारिक आवास क्षेत्रों से जुड़ता है.

काम की प्रगति और तय डेडलाइन

कार्य स्थिति लक्ष्य

  • मेट्रो डिपो अंतिम चरण 15 जून 2025
  • स्टेशन निर्माण का 90% काम पूरा 30 जून 2025
  • पटरी बिछाना 30 जून 2025
  • ट्रायल रन निर्धारित 15 जुलाई 2025
  • उद्घाटन निर्धारित 15 अगस्त 2025

कुल 26 स्टेशनों का होना है निर्माण

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पटना मेट्रो सिर्फ एक परियोजना नहीं, यह जनता का सपना है. हमारी प्रतिबद्धता इसे समय पर पूरा करना है ताकि राजधानी पटना देश के अन्य महानगरों की तरह सुविधा युक्त और स्मार्ट बने. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दो कारिडोर का निर्माण चल रहा है. इसमें कुल 26 स्टेशन होंगे. इसमें 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे. अंडरग्राउंड से लेकर एलिवेटेड तक सबका काम तेजी से चल रहा है.

इसी माह आ जायेगा कोच

विभागीय सूत्रों का कहना है कि पटना मेट्रो की पहली रेल इसी माह पटना पहुंच जायेगी. पटना मेट्रो में डिब्बे (कोच) वातानुकूलित होंगे और इनमें वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. शुरुआती चरण में तीन कोच वाली ट्रेन चलेगी, जिसमें एक बार में 150 लोग सफर कर सकेंगे. जरूरत पड़ने पर कोचों की संख्या बढ़ाकर 8 तक की जा सकती है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel