23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro Latest Update: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम

Patna Metro Latest Update: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज का काम अब अंतिम चरण में है. नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार रंजन ने बताया कि 15 जुलाई तक सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. 15 अगस्त से पहले मेट्रो का ट्रायल और परिचालन शुरू करने की तैयारी है.

Patna Metro Latest Update: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला चरण तय समय पर पूरा करने की दिशा में काम अब निर्णायक मोड़ पर है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 15 जुलाई तक मेट्रो स्टेशनों के सभी कार्य पूरी तरह कंपलीट कर लिए जाएंगे. इसके बाद मेट्रो का ट्रायल कर 15 अगस्त से पहले इसके परिचालन की राह साफ हो जाएगी. मेट्रो के आगे के रूट भी रेडी पोजिशन में हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा.

15 जुलाई तक पूरे कर लिए जायेंगे काम

मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि छह दशमलव दो किलोमीटर लंबे इस प्राथमिक रूट पर पांच स्टेशन हैं. आइएसबीटी जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक ओर मलाही पकड़ी स्टेशन तक चलने वाले इस रूट को ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ नाम दिया गया है. इसकी लंबाई करीब 6.2 किलोमीटर है.

ये स्टेशन बिल्कुल तैयार स्थिति में हैं. हमारा लक्ष्य है कि इन स्टेशनों के फिनिशिंग आदि के छोटे- मोटे जो कार्य हैं वह 15 जुलाई तक पूरे कर लिए जाएं. 15 जुलाई तक हर हाल में सभी स्टेशन पूरी तरह तैयार करना है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर हाल में 15 अगस्त को शुरू हो जायेगा परिचालन

मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि मेट्रो डिपो का काम पहले ही पूरा हो चुका है. मेट्रो के रखरखाव, सफाई, पार्किंग और संचालन के लिए यह डिपो प्रमुख आधार है. हमने शुरुआत से ही इस पर फोकस किया और आज यह पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि 15 अगस्त को मेट्रो का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य हम हर हाल में हासिल करेंगे. इसके लिए हर दिन मॉनिटरिंग हो रही है और विभाग के अधिकारी पूरे समर्पण के साथ लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel