23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro Update: जुलाई में पहुंचेगी पटना मेट्रो की पहली ट्रेन, हर कोच में इतने यात्रियों की होगी क्षमता

Patna Metro Update: पटना मेट्रो का सपना अब साकार होने जा रहा है. जुलाई में पहली तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन राजधानी पहुंचेगी, जिसके बाद उसका ट्रायल शुरू होगा. 15 अगस्त 2025 से मेट्रो परिचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Patna Metro Update: पटना में मेट्रो ट्रेन चलने का सपना अब हकीकत बनने के बेहद करीब है. राजधानी को उसकी पहली मेट्रो ट्रेन जुलाई महीने में मिलने जा रही है. महाराष्ट्र के पुणे में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित यह तीन कोच वाली अत्याधुनिक ट्रेन पटना के मेट्रो डिपो में पहुंचेगी, जहां इसे असेंबल करने का कार्य 15 से 20 दिनों में पूरा किया जाएगा. इसके बाद 6.107 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर में इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को जारी किए 115 करोड़ रुपये

राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए कमर कस ली है. मेट्रो कोच की खरीद के लिए पहले जापान की एजेंसी ‘जायका’ के फंड का इंतजार था, लेकिन इसमें देरी के चलते बिहार सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को 115 करोड़ रुपये जारी किए. इस राशि से न सिर्फ ट्रेन, बल्कि पटरी, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसे आवश्यक उपकरणों की भी खरीद की गई है.

प्रत्येक कोच में होगी 300 यात्रियों की क्षमता

तीन डिब्बों वाली यह छोटी मेट्रो ट्रेन शहरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर डिजाइन की गई है. इसकी खास बात यह है कि यह ऊर्जा की कम खपत करती है और कम दूरी की यात्रा में अधिक कुशलता दिखाती है. प्रत्येक कोच में 300 यात्रियों की क्षमता होगी यानी एक बार में करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे. इसका फायदा यह भी होगा कि कम भीड़ में ज्यादा फ्रीक्वेंसी के साथ यात्रियों को यात्रा का सुगम अनुभव मिलेगा.

प्राथमिक कॉरिडोर के तहत 5 स्टेशनों को जोड़ा जाएगा

प्राथमिक कॉरिडोर के तहत न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी- इन 5 स्टेशनों को जोड़ा जाएगा. हालांकि शुरुआती चरण में खेमनीचक स्टेशन से मेट्रो नहीं रुकेगी, क्योंकि यह एक इंटरचेंज स्टेशन है और इसका निर्माण कार्य अभी अधूरा है.

15 अगस्त 2025 से शुरू होगी मेट्रो सेवा

नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, इस कॉरिडोर पर 15 अगस्त 2025 से मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. यदि सब कुछ तय समय पर होता है, तो यह पटना की परिवहन व्यवस्था में एक ऐतिहासिक बदलाव लेकर आएगा. संकरे इलाकों तक पहुंच, किफायती यात्रा और पर्यावरण के प्रति सजग डिजाइन के साथ यह मेट्रो राजधानीवासियों के लिए भविष्य की स्मार्ट यात्रा का रास्ता खोलेगी.

Also Read: पटना के नए सिक्स लेन ब्रिज पर खतरनाक स्टंट का वीडियो देखिए, चलती बाइक पर सीधा खड़ा है युवक

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel