23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro Update: पटना में पटरी पर मेट्रो, सस्ती बिजली पर सुनवाई भी पूरी, जल्द ही सफर का सपना होगा पूरा

Patna Metro Update: 15 अगस्त के मौके पर पटना मेट्रो की सौगात लोगों को देने को लेकर तेजी से काम हो रहा. इस बीच पटना में मेट्रो पटरी पर भी आ गई है. दूसरी तरफ पटना मेट्रो को सस्ती बिजली देने पर सुनवाई पूरी हो गई है. जिसके बाद अगले महीने फैसला आएगा.

Patna Metro Update: पटना के लोगों को 15 अगस्त के मौके पर मेट्रो की सौगात देने की बात सरकार की ओर से कही गई थी. जिसके बाद से लगातार अधिकारी तेजी से काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इस बीच अब पटना में मेट्रो पटरी पर आ चुकी है. बता दें कि, पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर बैरिया से मलाही पकड़ी तक 15 अगस्त तक परिचालन शुरू करने का लक्ष्य है. इसको लेकर इस रूट पर काम तेजी से चल रहा है. पुणे से मेट्रो के तीन रैक लेकर ट्रक शनिवार को पटना पहुंचे थे, अब इन रैक को बैरिया मेट्रो डिपो में पटरी पर रख दिया गया है.

सस्ती बिजली को लेकर हुई सुनवाई

इधर, इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी जोर-शोर से जारी है. इस बीच यह भी बता दें कि, पटना मेट्रो को सस्ती बिजली देने पर सुनवाई पूरी हो गई है. जिस पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग अगले महीने तक फैसला मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और पटना मेट्रो के अधिकारियों ने आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा. मेट्रो के अधिकारियों की माने तो उनकी ओर से कहा गया कि, हमारी सेवा जनहित की है. सुबह के 5 बजे से रात के 11 बजे तक मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.

आयोग ने फैसला रखा रिजर्व

यह भी कहा गया कि, मेट्रो को उद्योग और रेलवे से सस्ती बिजली मिलनी चाहिए. इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि, रेलवे की ओर से माल गाड़ी चलाकर अपने घाटे की भरपाई की जाती है. तो वहीं, उद्योग को भी घाटे की भरपाई हो जाती है. लेकिन, पटना मेट्रो के पास कोई विकल्प नहीं है. इस पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने आयोग को लिखित पक्ष सौंपने के साथ निर्णय लेने का अनुरोध किया. वहीं, फिलहाल आयोग की ओर से फैसले को रिजर्व रख लिया गया है.

इस महीने के अंत तक हो सकता है ट्रायल

जानकारी के मुताबिक, आयोग की ओर से सस्ती बिजली को लेकर अगले महीने तक फैसला लिया जा सकेगा. बता दें कि, पहले फेज में मलाही पकड़ी से भूतनाथ, जीरोमाइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन तक के सफर की शुरूआत होगी. इसकी लंबाई करीब 6.50 किलोमीटर है. वहीं, मेट्रो के पटरी पर आने के बाद इस महीने के अंत तक ट्रायल भी किया जाएगा. मेट्रो ट्रेन को 3 सालों के लिए किराया पर लिया गया है. इसका परिचालन भी डीएमआरसी की टीम करेगी. ऐसे में 15 अगस्त तक मेट्रो की सौगात मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: बिहार में दरोगा ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel