Patna Metro Update: पटना में मेट्रो की सेवा शुरू होने की तारीख आगे बढ़ सकती है. पहले 15 अगस्त से इसके संचालन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब मंत्री से लेकर अधिकारी तक इस तारीख को लेकर असमंजस में हैं. सूत्रों के अनुसार, अब नई संभावित तारीख 23 अगस्त बताई जा रही है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी इस पर संकेत दिए हैं. मंत्री जीवेश मिश्रा के मुताबिक, अब तक 15 अगस्त को उद्घाटन की तैयारी की बात चल रही थी, लेकिन 23 अगस्त पर भी विचार किया जा रहा है. अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समय-सुविधा के आधार पर लिया जाएगा.
एक-एक करके चालू होंगे मेट्रो स्टेशन
यह प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा, यानी जैसे-जैसे नए स्टेशन तैयार होंगे, वैसे-वैसे मेट्रो सेवा चालू कर दी जाएगी. जीवेश मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि शुरूआती कॉरिडोर पर पटना मेट्रो का संचालन शुरू किया जायेगा. जिसकी लंबाई करीब 32 किलोमीटर है.
तकनीकी कारणों से हो रही देरी
दरअसल, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी और सुरक्षा मानकों की अंतिम जांच में थोड़ा और वक्त लग रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है. हालांकि, दिन-रात एक कर मेट्रो का काम पूरा किया जा रहा है ताकि 15 अगस्त तक ही इसे पूरा किया जा सके.
20 जुलाई को पटना आया मेट्रो
इससे पहले 20 जुलाई को पुणे से आई मेट्रो को पटना में ट्रायल के लिए उतारा गया. बारिश और अन्य कारणों से कभी सुबह, तो कभी शाम में चलाया जा रहा है. ट्रायल में सब कुछ ठीक रहने पर पटना मेट्रो 23 अगस्त से यात्रियों के लिए तैयार हो सकती है.
इन 3 स्टेशनों से होगी पहली शुरुआत
पटना मेट्रो के पहले फेज में कुल पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल है. लेकिन, शुरुआत में मेट्रो सेवा न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ के बीच शुरू होगी. जबकि खेमनीचक और मलाही पकड़ी पर अभी काम अंतिम चरण में है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)