24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro Update: पटनावासियों के लिए जारी हुआ नया रूट चार्ट, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, जानिए अपडेट

Patna Metro Update: पटना मेट्रो के शुरूआत को लेकर पटनावासी बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं. बड़े ही जोर-शोर से इस पर काम भी किया जा रहा है. इस बीच बड़ी खबर आ गई है कि, पटना मेट्रो का नया रूट चार्ट आ गया है. इसके साथ ही इसमें यात्रियों को कई सुविधाएं भी मिलने वाली है.

Patna Metro Update: पटनावासियों के लिए जल्द ही मेट्रो की सेवा शुरू होने वाली है, जिसे लेकर लोग बेहद एक्साइटेड हैं. सरकार की ओर से जल्द से जल्द काम निपटाने को लेकर आदेश कर्मचारिओं को जारी किया गया है. दरअसल, 15 अगस्त 2025 तक पटना मेट्रो को चालू कर देने की योजना सरकार की है. इस बीच नया अपडेट भी सामने आ गया है. दरअसल, पटना मेट्रो का नया रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वहीं, जल्द ही पहले रूट पर ट्रॉयल शुरू हो जाएगा. बता दें कि, पटना मेट्रो के फर्स्ट फेज का लेटेस्ट रूट चार्ट जारी कर दिया गया है.

Image 197

इस तरह का है पहला रूट चार्ट

जानकारी के मुताबिक, मलाही पकड़ी से आइएसबीटी का ट्रैक 14.45 किमी लंबा है और उत्तर-दक्षिण कारिडोर का हिस्सा है. शुरुआत में 6.63 किमी एलिवेटेड हिस्से में मेट्रो चलेगी. यह भी जानकारी दी गई कि, मलाही पकड़ी और आइएसबीटी के अलावा खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल स्टेशन होंगे. खबर की माने तो, बाद के दिनों में मलाही पकड़ी से पटना यूनिवर्सिटी की ओर दो और स्टेशन जुड़ेंगे. पटना मेट्रो का एक कॉरिडोर 17.93 किमी लंबा है, जो दानापुर से नेहरू पथ होते हुए खेमनीचक के बीच है. बता दें कि, बिहार सरकार की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के सहयोग से इसे पूरा किया जा रहा है.

Image 198

पटना मेट्रो में मिलेगी ये सभी सुविधाएं

खबर की माने तो, समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लेने की उम्मीद है और पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पटना मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं. एक और अपडेट पटना मेट्रो को लेकर यह भी सामने आया है कि,पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के इस नए रूट को पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डीपीआर तैयार की जाएगी. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इसमें सुविधाओं की बात करें तो, शुरूआत में 3 रेक होंगे. इसमें करीब डेढ़ सौ यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. ज्यादा से ज्यादा 6 कोच के साथ इसका परिचालन होगा. सभी कोच वातानुकूलित होंगे. इनमें सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई कनेक्शन के साथ-साथ फोन चार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Image 199

Also Read: Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अंदर ही फंसा रहा ड्राइवर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel