23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: उफनाई गंगा में नहा रहे 5 युवकों में 2 तेज धार में बहकर हुए लापता, तीन लोगों को जवानों ने बचाया

Patna News: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां उफनती गंगा नदी में नहाने गए 5 युवक अचानक डूबने लगे. किसी तरह एसएसबी के जवानों की तत्परता से तीन युवकों को बचा लिया गया. तो वहीं, 2 युवक लापता हो गए. लगातार दोनों की खोजबीन जारी है.

Patna News: राजधानी पटना में गंगा नदी का रौद्र रूप देखा जा रहा है. कई घाटों पर गंगा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच बड़ी खबर पटना सिटी से है जहां, आज सोमवारी के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे 5 युवक अचानक डूबने लगे. मामला आलमगंज थाना के भद्र घाट की है. जहां 5 युवकों को डूबता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

3 किशोर को बचाया जबकि 2 लापता

जिसके बाद मौके पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तत्परता दिखाई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह डूब रहे तीन युवकों को बचा लिया. जबकि, दो युवकों के लापता होने की बात कही जा रही है. इधर, घटना के संबंध में एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और अजीत जडेजा ने बताया कि, आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी निवासी तीन किशोर शिवम, अमन और आदित्य को सुरक्षित बचाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दो और युवक के लापता होने की बात कही जा रही है. दोनों की तलाश की जा रही है.

पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि, खोजबीन की जा रही है. एसएसबी के जवानों का यह भी कहना है कि, उफनती गंगा की धारा में करेंट अधिक है. इस कारण से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है. इसके बावजूद खोजबीन चल रहा है. बता दें कि, गंगा तट पर लापता हुए युवकों के परिवार और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुटी है.

गंगा नदी में उफान

बता दें कि, लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की कई छोटी-बड़ी नदियां उफन आई है. पटना में भी गंगा नदी की तेज धार देखी जा रही है. जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. पटना में दियारा क्षेत्र के इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. लोगों से गंगा किनारे नहीं जाने की अपील की जा रही है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है.

Also Read: Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर विभाग की बड़ी तैयारी, इन 6 जिलों के लिए आदेश जारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel