Patna News: होली पर पटना आने और यहां से वापस जाने का विमान किराया तीन गुना तक बढ़ गया है. यह वृद्धि सीधी हवाई सेवा के न्यूनतम विमान किराये में है. यदि अधिकतम विमान किराये की दृष्टि से देखें तो कई रूटों में यह तीन गुना से भी अधिक हो चुका है. दिल्ली एकमात्र जगह है, जहां से पटना आने का विमान किराया वापसी के विमान किराया से अधिक है. अन्य रूटों में पटना आने से भी अधिक वृद्धि यहां से वापसी के विमान किराया में हुआ है.
पटना से वापसी का विमान किराया सबसे अधिक
मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई रूट में पटना आने का न्यूनतम विमान किराया 10 हजार से थोड़ा कम है. वहीं लौटने का विमान किराया बढ़ कर 10 हजार के पार पहुंच चुका है. पुणे के लिए तो यह 12 हजार के पार भी पहुंच चुका है. अधिकतर रूट में होलिका दहन से एक दिन पहले पटना आने का विमान किराया अधिकतम है, जबकि होली के दो दिन बाद 16 मार्च को पटना से वापसी का विमान किराया सबसे अधिक है.
महानगरों से पटना आने और वापस जाने का न्यूनतम किराया
महानगर | 12 मार्च 2025 को पटना आने का किराया | 16 मार्च 2025 को वापस जाने का किराया |
मुंबई | 9816 | 10725 |
पुणे | 9384 | 12306 |
दिल्ली | 9495 | 8896 |
बेंगलुरू | 8338 | 8997 |
चेन्नई | 8481 | 10428 |
हैदराबाद | 9590 | 10011 |
कोलकाता | 3415 | 4268 |
होली में घर लौट रहे लोग झेल रहे परेशानी
रोजी-रोजगार को लेकर महानगरों में रह रहे लोग होली पर अपने गांव आने लगे हैं. इसके चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आने व जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ बनी है. लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है. इन दिनों दलहन व तिलहन की कटनी व दौनी भी होने वाली है. अप्रैल से गेहूं की कटनी भी शुरू होने वाली है. पर्व तो है ही. इसके साथ ही रोजगार के लिए भी भारी संख्या में इन दिनों लोग महानगरों की ओर रुख कर रहे हैं. जिन लोगों ने पहले से रिजर्वेशन करा रखा था वे तो थोड़ा आराम से यात्रा कर पा रहे हैं. अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां तक कि ट्रेनों में पावदान के निकट खड़े व बैठ कर यात्रा करते लोग दिख रहे हैं.
यात्रियों के लिए चलायी गयी स्पेशल ट्रेनें
रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें तो चलायी है. लेकिन नाकाफी है. नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. यात्री अधिक पेनाल्टी देकर भी घर आने लगे हैं. दिल्ली से आने वाले यात्री एक हजार रुपये तक व पंजाब की ओर से आने वाले भी यात्री छह सौ से लेकर एक हजार तक का फाइन भर रहे हैं. गांव घर आने के लिए यात्री वेटिंग टिकट के अलावा बिना टिकट के भी यात्री कर रहे हैं. हालत यह है कि जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं हैं. जनरल कोच के शौचालय तक में यात्री सफर कर रहे हैं. यात्रा कर रहे मनोज राजभर,गोलू राजभर,अमरेंद्र पंडित,कल्याण भगत आदि यात्रियों ने बताया कि तीन महीने पहले ही नई दिल्ली से सीवान तक स्लीपर क्लास का टिकट रिज़र्वेशन करा लिए थे. बावजूद भीड़ अधिक होने से स्लीपर क्लास की स्थिति जनरल कोच से भी बदत्तर बनी थी.
इन ट्रेनों में यात्रा करना हुआ मुश्किल
वैशाली एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस,चंडीगढ़ डिबलुगढ़ एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस,बिहार संपर्क क्रांति,न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, कविगुरु एक्सप्रेस आदि सीवान आने या यहां से महानगर जाने वाली अन्य ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ की स्थिति बनी है. दिल्ली, पंजाब, मुंबई, बेंगलौर आदि अन्य बड़े शहरों व राज्यों से आने वाली ट्रेनों मे भी यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है.