Patna News: पटना में गांधी मैदान के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम सोमवार को सीडीए बिल्डिंग के पास वाहनों की चेकिंग में लगी थी. दोपहर करीब एक काली रंग की क्रेटा कार तेज रफ्तार से वहां पहुंची. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी.
जानलेवा हमला कर भागने लगे आरोपी, पुलिस ने किया पीछा
पुलिसकर्मी जैसे ही कार के सामने आए, चालक ने जान से मारने की नीयत से वाहन उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. जवानों ने छलांग लगाकर किसी तरह खुद को बचाया. घटना के तुरंत बाद कार में सवार युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार समेत दोनों को दबोच लिया.
काले शीशे और दस्तावेज नहीं दिखा पाए, उलझने लगे पुलिस से
गाड़ी रुकवाने के बाद पुलिस ने जब उनसे गाड़ी से जुड़े कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस मांगे, तो आरोपी बहस करने लगे. पूछताछ में उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया. वहीं कार की खिड़कियों पर काला शीशा भी पाया गया, जो कानूनन प्रतिबंधित है.
मुकुल और दानेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मसौढ़ी निवासी मुकुल कुमार शर्मा और शास्त्रीनगर निवासी दानेंद्र समदर्शी के रूप में की गई है. गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के परिचारी अमित कुमार झा के बयान पर गांधी मैदान थाने में दोनों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है.