24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में फिर से ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश, जवानों ने कार सवारों को खदेड़ कर दबोचा

Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब CDA बिल्डिंग के पास क्रेटा कार चालक ने जांच कर रही पुलिस टीम को रौंदने की कोशिश की. जवानों ने फुर्ती दिखाकर जान बचाई. कार समेत दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया.

Patna News: पटना में गांधी मैदान के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम सोमवार को सीडीए बिल्डिंग के पास वाहनों की चेकिंग में लगी थी. दोपहर करीब एक काली रंग की क्रेटा कार तेज रफ्तार से वहां पहुंची. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी.

जानलेवा हमला कर भागने लगे आरोपी, पुलिस ने किया पीछा

पुलिसकर्मी जैसे ही कार के सामने आए, चालक ने जान से मारने की नीयत से वाहन उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. जवानों ने छलांग लगाकर किसी तरह खुद को बचाया. घटना के तुरंत बाद कार में सवार युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार समेत दोनों को दबोच लिया.

काले शीशे और दस्तावेज नहीं दिखा पाए, उलझने लगे पुलिस से

गाड़ी रुकवाने के बाद पुलिस ने जब उनसे गाड़ी से जुड़े कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस मांगे, तो आरोपी बहस करने लगे. पूछताछ में उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया. वहीं कार की खिड़कियों पर काला शीशा भी पाया गया, जो कानूनन प्रतिबंधित है.

Also Read: बिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

मुकुल और दानेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मसौढ़ी निवासी मुकुल कुमार शर्मा और शास्त्रीनगर निवासी दानेंद्र समदर्शी के रूप में की गई है. गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के परिचारी अमित कुमार झा के बयान पर गांधी मैदान थाने में दोनों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel