23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारस अस्पताल में गैंगवार की गूंज: इलाज के दौरान पेरोल पर आया कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मारा गया, ताबड़तोड़ फायरिंग

Patna News: पटना के पारस अस्पताल में पेरोल पर निकला कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मारा गया है. चंदन आजन्म कारावास की सजा काट रहा है. चार की संख्या में आए अपराधियों ने अस्पताल परिसर में घुसकर उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. पढे़ं पूरी खबर…

Patna News: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल गुरुवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब इलाज के लिए पेरोल पर लाया गया आजन्म कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा अस्पताल परिसर में ही मार दिया गया. चार की संख्या में आए अपराधियों ने अस्पताल के भीतर घुसते ही चंदन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक चंदन मिश्रा, बक्सर जिले का निवासी था. साल 2012 में केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में उसे दोषी करार दिया गया था और तब से वह बेऊर जेल में सजा काट रहा था. उसे 15 दिनों की पेरोल पर इलाज के लिए बाहर लाया गया था, जिसकी मियाद 18 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही थी.

गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप

Whatsapp Image 2025 07 17 At 1.18.53 Pm
पारस अस्पताल में गैंगवार की गूंज: इलाज के दौरान पेरोल पर आया कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मारा गया, ताबड़तोड़ फायरिंग 3

घटना के समय चंदन अस्पताल के भीतर इलाजरत था, तभी चार हमलावरों ने अचानक परिसर में प्रवेश किया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस वारदात से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मरीज, तीमारदार और स्टाफ दहशत में इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे अस्पताल को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की. जल्द ही आईजी जितेंद्र राणा और पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

IG ने कहा: “गैंगवार का मामला प्रतीत होता है”

आईजी जितेंद्र राणा ने बताया, “चंदन मिश्रा बेहद दुर्दांत अपराधी था और उसके खिलाफ दर्जनों संगीन मामले, विशेष रूप से हत्याएं दर्ज थीं. चंदन गैंग नाम से उसका एक आपराधिक गिरोह सक्रिय था. संभावना है कि उसकी हत्या उसी गैंगवार का नतीजा हो.”

SSP ने क्या कहा?

एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया, “घटना की जांच तेजी से की जा रही है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शूटर्स की पहचान के लिए बक्सर पुलिस से समन्वय किया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.”

अस्पताल सुरक्षा पर सवाल

एक कुख्यात अपराधी को इलाज के लिए लाने के बावजूद न तो जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, न ही अस्पताल प्रबंधन ने विशेष सतर्कता बरती. अस्पताल जैसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में खुलेआम हत्या की यह वारदात पटना पुलिस की व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर रही है.

रिपोर्ट- अजित

ALSO READ: घोर लापरवाही! करना था हड्डी का ऑपरेशन, काट दी नस… मरीज की हालत गंभीर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel