Patna News: पटना के अशोक राजपथ पर निर्माणाधीन डबल डेकर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का एक हिस्सा फिलहाल ठप हो गया है. यह कार्य एनआईटी पटना के पास मेट्रो रेल परियोजना के चलते रुका हुआ है. इस इलाके में भविष्य में मेट्रो रेल कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके कारण फिलहाल पुल निर्माण निगम को वहां काम आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है. मेट्रो और पुल निर्माण निगम के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत जारी है ताकि समन्वय के साथ निर्माण कार्य हो सके.
अगले 10 दिन में पूरा हो जायेगा काम
फिलहाल गांधी मैदान से लेकर कृष्णा घाट तक का हिस्सा डबल डेकर रोड के तहत तैयार हो चुका है और जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि, अभी इस पूरे हिस्से में सर्विस रोड का काम अधूरा है. नगर निगम और बुडको द्वारा ड्रेनेज लाइन (नाला) के निर्माण हेतु करीब 35 मीटर की खुदाई की गई है, जिसके कारण सर्विस रोड का कार्य प्रभावित हुआ है. साथ ही रात के समय मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े कार्य भी इसी स्थान पर चल रहे हैं, जिससे निर्माण की गति धीमी हो गई है. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दस दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रैफिक पर कम होगा दबाव
फिलहाल पीएमसीएच को इस डबल डेकर रोड से नहीं जोड़ा जा सकेगा. पीएमसीएच को कनेक्ट करने के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग निर्माण की आवश्यकता है, जिसका कार्य अभी अधूरा है. इसके अलावा, मेट्रो परियोजना के कारण पीएमसीएच की ओर रैंप ले जाने की अनुमति भी नहीं मिली है. जब तक ये दोनों कार्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक पीएमसीएच की सीधी कनेक्टिविटी संभव नहीं होगी.
डबल डेकर रोड के इस्तेमाल को लेकर भी एक व्यवस्था तय की गई है. गांधी मैदान से पटना विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले यात्रियों को फ्लाईओवर के दूसरे तल से गुजरना होगा, जबकि पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग पहले तल का इस्तेमाल करेंगे. यह सिस्टम ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए बनाई गई है, जिससे शहर के इस अति महत्वपूर्ण मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल