23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: बेटे की प्रताड़ना से टूटा बुजुर्ग दंपती, गंगा में लगाई छलांग… मां बह गई, पिता बचा

Patna News: बेटे की मारपीट, भूख से तड़पती जिंदगी और अपमान का बोझ झेल रहे बुजुर्ग मां-बाप ने पटना के बाढ़ में गंगा को आखिरी सहारा मान लिया. छलांग लगाई तो पति बच गया, लेकिन पत्नी लहरों में लापता हो गई. NDRF तलाश में जुटी है.

Patna News: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अलखनाथ घाट पर अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने देखा कि एक बुजुर्ग दंपती गंगा की लहरों में कूद गया है. चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग हरकत में आए और बुजुर्ग व्यक्ति को तो किसी तरह बाहर खींच लाए, लेकिन महिला पानी की तेज धार में बह गई.

परिवार से टूटा रिश्ता, बेटा बना वजह

डूबने से बचे धीरज चौधरी ने जब अपनी आपबीती सुनाई, तो घाट पर मौजूद हर आंख नम हो गई. उन्होंने बताया कि वे नालंदा जिले के पावापुरी के मोलदियार बीघा गांव के रहने वाले हैं. उनका बड़ा बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करता था. उसने पुश्तैनी जमीन बेच दी और विरोध करने पर मां-बाप को भूखा-प्यासा छोड़ दिया.

भूख से तड़पते बाढ़ पहुंचे, दो दिन तक रहे भटकते

धीरज चौधरी ने बताया कि छोटा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे कोई सहारा भी नहीं बचा था. बेटे की प्रताड़ना से टूटकर वे अपनी पत्नी मालती देवी के साथ घर छोड़कर बाढ़ आ गए. दो दिन से ज्यादा वक्त से दोनों भूखे-प्यासे घाट किनारे भटकते रहे और अंत में गंगा को ही मुक्ति का रास्ता मान लिया.

धीरज बच गए, लेकिन मालती अब भी लापता

स्थानीय लोगों ने किसी तरह धीरज को नदी से निकाल लिया। उनकी हालत काफी नाजुक थी और वे सदमे में हैं. वहीं, मालती देवी तेज बहाव में बह गईं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

Also Read: पार्टी में नाचता रहा मेयर का बेटा, पटना पुलिस घर छानती रही… गिरिडीह से वायरल हुआ वीडियो

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel