23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना की इन सात नयी जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज, तीन पर लगाए जाएंगे लिफ्ट

Patna News: बिहार की राजधानी पटना की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की संख्या और रफ्तार बढ़ने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई हो रही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में सात नयी जगहों पर फुटओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है.

Patna News: बिहार की राजधानी पटना की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की संख्या और रफ्तार बढ़ने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई हो रही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में सात नयी जगहों पर फुटओवरब्रिज (एफओबी) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही तीन फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाने का भी निर्णय लिया है. इन योजनाओं पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

इसकी जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. विभाग ने बेली रोड में तारामंडल, पटना जू व पुनाइचक मोड़, कंकड़बाग में भूतनाथ मोड़ और दानापुर में संत कैरेंस स्कूल के पास एफओबी के निर्माण की निविदा जारी की है. इन एफओबी के निर्माण पर 15.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

चार महीने में पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

कार्य आवंटन के बाद सभी एफओबी का निर्माण चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही पटना वीमेंस काॅलेज, राजेंद्र नगर और अटल पथ पर बने एफओबी पर लिफ्ट लगाने की भी प्रक्रिया शुरू हुई है. इस पर 2.24 करोड़ खर्च होंगे. इसे तीन महीने में तैयार करने का लक्ष्य है.

Also Read: पटना से बेतिया की दूरी होगी कम, फोरलेन निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, 100 की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

आशियाना-पाटलिपुत्र रोड में नाला किनारे लगेगा मेटल बीम क्रैश बैरियर

पथ निर्माण विभाग ने आशियाना-पाटलिपुत्र रोड में नाला किनारे डबल मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाने का निर्णय लिया है. इस पर करीब 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अधिकारियों के मुताबिक डबल मेटल बीम क्रैश बैरियर सड़कों पर सुरक्षा अवरोधक होता है. इनका मकसद वाहनों को सड़क से बाहर निकलने या किनारे के खतरों से टकराने से रोकना होता है.

यह वाहनों के टकराने से होने वाले झटके को अवशोषित करने के लिए बनाया जाता है. इन बैरियर को लगाना और रखरखाव करना आसान होता है. इनको खराब मौसम और रात के समय वाहन चालकों के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel