Patna News: राजधानी पटना के लोगों के लिए बेहद खास खबर है. पटनासिटी के कंगन घाट पर 12 दिवसीय गंगा महोत्सव का आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक. यह 5 जून से शुरू होगा जो कि 16 जून तक चलेगा. वहीं, यह कार्यक्रम सनातनी गंगा फाउंडेशन और IDPTS के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम होगा. वहीं, कार्यक्रम को लेकर खास तैयारियां भी की जा रही है. दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर मां गंगा की 41 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण जोर-शोर से किया जा रहा है.
विदेश से आयेंगे कलाकार
खास बात गंगा महोत्सव को लेकर यह भी कही जा रही है कि, इस दौरान विदेश से कलाकार पहुंचेंगे. कंबोडिया और श्रीलंका से कलाकार पहुंचेंगे. खबर की माने तो, कंबोडिया से 8 युवक-युवतियों का एक ग्रुप पहुंचेगा जो कि, एक विशेष गंगा आरती प्रस्तुत करेंगे. बता दें कि, इस आरती में कथक, ओडिशी, भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम, कथकली, मणिपुरी, कुचिपुड़ी और सत्रीय नृत्य में 100 नृत्यांगनाए, 11 ऋषि कुमारी एवं 1000 महिलाएं एक साथ मां गंगा की आरती उतारेंगी.
गंगा महोत्सव का ये है उद्देश्य
इतना ही नहीं, महाभारत के भीष्म पितामह और शक्तिमान का का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना भा इस गंगा महोत्सव में शिरकत करेंगे. वहीं, गंगा महोत्सव को लेकर फाउंडेशन के मुख्य संयोजक की और से इस खास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी बताया गया है. दरअसल, गंगा सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसके लिए गंगोत्री से गंगाजल रथ पटना लाया गया है. गंगोत्री से निकले शुद्ध जल और पटना के गंगाजल की गुणवत्ता में अंतर को समझने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.
Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई मामले में एक्शन, PMCH के डॉक्टरों पर केस दर्ज