Patna News: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन ने नया फ्लाइट शिड्यूल जारी किया है. अब एयरपोर्ट से 43 जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरेंगे. नया शिड्यूल एक मार्च से लागू हो गया है. नये शिड्यूल में चार जोड़ी फ्लाइटें बढ़ी हैं. जनवरी में 39 जोड़ी फ्लाइट का शिड्यूल जारी हुआ था. नये शिड्यूल में इंडिगो की चंडीगढ़-भुवनेश्वर, कोलकाता व बेंगलुरु के लिए सेवा बढ़ायी गयी है. हालांकि, इंडिगो की देवघर सेवा बंद कर दी गयी है.
हैदराबाद से आने व जानेवाली फ्लाइट तीन घंटे लेट रही
स्पाइसजेट की दिल्ली के लिए नयी सेवा शुरू की गयी है. फ्लाइट संख्या 2141 व 2142 दिल्ली के लिए रात नौ बजे उड़ेगी. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6256 व 6257 सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. इंडिगो की कोलकाता व चंडीगढ़ की उड़ान रोजाना होगी. सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद से आने व जानेवाली फ्लाइट तीन घंटे लेट रही. हैदराबाद से आनेवाली आइएक्स 2894 फ्लाइट दोपहर 1:05 बजे की जगह दोपहर 3:51 बजे पहुंची.
इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगी ये फ्लाटें
हैदराबाद जानेवाली आइएक्स 2887 फ्लाइट तीन घंटे लेट से शाम 4:42 बजे गयी. हैदराबाद से आनेवाली इंडिगो की 6इ 6382 फ्लाइट 12:10 बजे के बजाय 23 मिनट लेट 12:33 बजे आयी. मुंबई से आनेवाली स्पाइसजेट की एसजी 761 फ्लाइट 25 मिनट लेट रही. दिल्ली से आनेवाली इंडिगो की 6इ 2214 फ्लाइट 31 मिनट लेट शाम 6:16 बजे आयी. भुवनेश्वर जानेवाली इंडिगो की 6इ 6394 फ्लाइट 17 मिनट लेट सुबह 10:02 बजे गयी. हैदराबाद जानेवाली 6इ 6383 फ्लाइट 36 मिनट लेट दोपहर 1:16 बजे गयी और मुंबई जानेवाली इंडिगो की 6इ 2167 फ्लाइट 22 मिनट लेट शाम 4:07 बजे गयी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले सप्ताह बारिश होने के आसार, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम