24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटनावासियों के लिए खुशखबरी! मीठापुर-महुली पथ पर जून से ही दौड़ेंगी गाड़ियां, इन लोगों को होगा फायदा

Patna News: 11 किलोमीटर लंबे मीठापुर-महुली पथ का निर्माण दो फेज में जारी है. इस पथ के चालू होने पर सिपारा से महुली के बीच करीब 11 किलोमीटर की दूरी लगभग 10 मिनट में ही तय हो जाएगी.

Patna News: मीठापुर-महुली पथ पर जून से ही गाड़ियां दौड़ेंगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार (07 जून, 2025) को मीठापुर-महुली पथ का निरीक्षण किया. इस पथ के निर्माण से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस पथ के चालू होने पर सिपारा से महुली के बीच करीब 11 किलोमीटर की दूरी लगभग 10 मिनट में ही तय हो जाएगी. साथ ही जहानाबाद, गया, बिहार शरीफ आने जाने वाले यात्रियों का भी समय बचेगा.

सिपारा से महुली तक पूरा हुआ काम

साथ ही मीठापुर-महुली पथ के निर्माण से संपतचक और पुनपुन क्षेत्र में भी आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है कि एलिवेटेड रोड पर जून से गाड़ियां दौड़ने लगें. सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. साथ ही भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की ढलाई भी पूरी हो गई है. रैंप की फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग का काम भी अपने अंतिम दौर में है. जल्द ही भूपतिपुर से पुनपुन तक बने 9 किलोमीटर लंबे पैच का उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि कि मीठापुर से रामगोबिंद सिंह महुली पथ परियोजना (फेज-1) का निर्माण कार्य सिपारा से लेकर महुली तक पूरा हो चुका है. इसके अलावा सिपारा गुमटी पर आरओबी के निर्माण कार्य और मीठापुर से सिपारा एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य का लक्ष्य नवंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीठापुर-महुली पथ का दो फेज में निर्माण जारी

ज्ञात हो कि 11 किलोमीटर लंबे मीठापुर-महुली पथ का निर्माण दो फेज में हो रहा है. पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फोरलेन का निर्माण जारी है. इसकी लंबाई 6.7 किमी है. इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है. सिपारा के पास इस पथ को न्यू बाईपास (एनएच-31) फोरलेन से जोड़ा जाएगा. वहीं, इस सड़क के दूसरे फेज के निर्माण के तहत मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. इसकी लंबाई 4.3 किमी है. इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है. इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Education: अब ISRO और NASA जाएंगे बिहार के बच्चे, पहली बार शुरू होगी एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel