Patna News: नौबतपुर में ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है. पिछले कई दिनों से शहर के कई इलाकों में दिनभर जाम लगा रहता है. प्रशासन की कोशिशों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का आलम यह है कि, बिहटा-सरमेरा तिराहा से लेकर छोटी टंगरैला पुल तक पूरे दिन लंबा जाम लगा रहता है. इसके अलावा अस्पताल रोड, श्रीनगर बिक्रम मोड़, पड़ाव और देवी स्थान रोड पर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.
नो-एंट्री में घुस रहे हैं भारी वाहन
वहीं, जाम की सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि, नो-एंट्री वाले रास्तों में ट्रक और बड़े वाहनों की आवाजाही हो रही है. सोन नगर रोड पर भी बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और अफसर भी फंसते हैं. जाम में रोजाना गया, जहानाबाद और औरंगाबाद से आने वाले बड़े अधिकारी भी इस जाम में फंस जाते हैं. खासतौर पर निसरपुरा मोड़ पर जाम की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती है.
जाम हटाने में पुलिस के छूटे पसीने
वहीं, दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने के बाद पुलिस को जाम हटाने में पसीने छूट जाते हैं. पुलिस की ओर से ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है. इधर, गुरुवार को भी सुबह से सभी मुख्य रास्तों पर जाम लगा रहा. नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने कहा कि, जब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक जाम से राहत मिलना मुश्किल है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
Also Read: Railway Break Journey Rule: सफर के दौरान पैसेंजर्स को मिलेगी जर्नी ब्रेक, अब यात्रा हुआ आसान