Patna News: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवशक्ति नगर में रविवार को एक 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गगरण गांव निवासी रामानुज वर्मा के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक वह इंटर की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुआ था और इसके बाद से मानसिक तनाव में था.
गोलू बिहटा में रह रहे अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. उसके पिता रामानुज वर्मा यहां होम्योपैथिक दवा की दुकान चलाते हैं, जबकि बड़ा भाई रोहित कुमार एक कोचिंग संस्थान का संचालन करता है.
मां पूजा कर लौटी, बेटे ने कमरे में लगा लिया फंदा
रविवार की सुबह गोलू की मां पूजा करने वनदेवी मंदिर गई थी. इसी बीच वह कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने खिड़की से झांका, जहां वह फंदे से लटका हुआ मिला. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
हैदराबाद वापस जाना था, मां ने दे दिए थे पैसे
बताया गया कि गोलू हैदराबाद में अपनी बहन के पास रहकर आगे की पढ़ाई कर रहा था. इंटर की परीक्षा के लिए वह करीब दो महीने पहले बिहटा आया था. रविवार को ही उसकी हैदराबाद वापसी थी. मां ने टिकट से लेकर जेबखर्च तक की पूरी व्यवस्था कर दी थी. मगर जाने से कुछ घंटे पहले ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
FSL टीम ने की जांच, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की और साक्ष्य इकट्ठा किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के भाई रोहित कुमार के बयान के आधार पर यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: पटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली
पूरे मोहल्ले में मातम, परिजन सदमे में
गोलू की आत्महत्या की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई. मोहल्लेवासियों का कहना है कि वह बेहद शांत स्वभाव का लड़का था और हमेशा पढ़ाई में लगा रहता था. उसकी असमय मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.