Patna News: बिहार में लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. पहला बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भव्य तरीके से तैयारियां की गई है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर आज पटना में टॉर्च यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. यात्रा की शुरूआत पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) से होगी.
1 और 2 मई को होगा भव्य कार्यक्रम
बता दें कि, 1 और 2 मई को पटना में भव्य कार्यक्रम होंगे. टॉर्च यात्रा को लेकर बताया जा रहा है कि, 1 मई को शाम 6:30 बजे से 8:00 बजे तक जेपी गंगा पथ के पुलिस चेकपोस्ट के पास टॉर्च को आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान खास बात यह भी होगी कि, विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां आयोजित किए जायेंगे, जिसमें स्थानीय खिलाड़ी और कलाकार भाग लेंगे. इसके अलावा 2 मई को सुबह 6:30 बजे शहीद स्मारक बिहार विधान मंडल के नजदीक से टॉर्च परेड की शुरुआत होगी, जो इको पार्क तक जाएगी. इस दौरान जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों की भी मौजूदगी होगी.
टॉर्च मार्च का है बेहद खास उद्देश्य
यह भी जानकारी दे दें कि, पटना के प्रमुख ऐतिहासिक जगहों जैसे कि, बापू टावर, गोलघर, सभ्यता द्वार समेत अन्य जगहों पर टॉर्च यात्रा प्रदर्शित की जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोग रूबरू हो सके. टॉर्च यात्रा का उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि, खेल गतिविधियों के जरिए कोशिश की जाएगी कि, लोगों और खासकर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना ताकि आकर्षित हो सके. बता दें कि, यह टॉर्च यात्रा केवल पटना ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना है.
Also Read: Bihar News: लखीसराय में चाय दुकान पर हिंसक झड़प, चाकू के ताबड़तोड़ हमले में दो युवकों की हालत गंभीरhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/lakhisarai/lakhisarai-clash-today-as-two-injured-in-bihar-crime-news