Patna News: पटना नगर निगम के एजेंडे को लेकर मेयर और विरोधी गुट के पार्षदों के बीच शुक्रवार को ऐसी तकरार हुई कि नगर भवन का सभागार कुश्ती का अखाड़ा बन गया. बैठक के दौरान गाली-गलौज, कुर्ता फाड़ तक की नौबत आई और अंत में हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
एजेंडे पर बनी बात बिगड़ गई बैठक में
घटना पटना नगर निगम की साधारण बैठक की है, जहां मेयर सीता साहू द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को जल्दी पास कराने की कोशिश की गई. लेकिन विपक्षी पार्षदों ने इसका तीखा विरोध किया. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने भी इस एजेंडे को नियम विरुद्ध बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
विरोधी पार्षदों का कहना है कि जिस एजेंडा को जबरन पास कराया जा रहा था, उसमें एक ऐसी एजेंसी को शामिल करने की बात थी, जिस पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसे लेकर बैठक में ज़ोरदार हंगामा हुआ और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई.
सभागार में भिड़े पार्षद, फटी कुर्तियां और हुआ वॉकआउट
जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, पार्षद आपस में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतर आए. कई पार्षदों के कुर्ते फट गए, और माहौल इतना गर्म हो गया कि विरोधी गुट ने निगम आयुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया. नारों के बीच पार्षद वॉकआउट कर गए.
मेयर सीता साहू ने कहा- कार्य बाधित करने की साजिश
घटना के बाद मेयर सीता साहू ने तीखा बयान देते हुए कहा कि, ‘2017 से कार्यभार संभाल रही हूं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था कभी नहीं देखी थी. यह साफ है कि कुछ लोग निगम के कामकाज को बाधित करना चाहते हैं.’
बैठक रही भारी सुरक्षा के बीच
बैठक में डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, निगम आयुक्त, और कई वरिष्ठ पार्षद मौजूद थे. प्रशासन ने अब अगली बैठक को सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराने की योजना बनाई है.
Also Read: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार