23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना नगर निगम का बैठक बना राजनीतिक अखाड़ा! गाली-गलौज से लेकर वॉकआउट तक पहुंचा हंगामा, जानें पूरा मामला

Patna News: पटना नगर निगम की बैठक शुक्रवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई. मेयर द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर विरोध शुरू हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गया. हालात बेकाबू होते देख बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

Patna News: पटना नगर निगम के एजेंडे को लेकर मेयर और विरोधी गुट के पार्षदों के बीच शुक्रवार को ऐसी तकरार हुई कि नगर भवन का सभागार कुश्ती का अखाड़ा बन गया. बैठक के दौरान गाली-गलौज, कुर्ता फाड़ तक की नौबत आई और अंत में हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

एजेंडे पर बनी बात बिगड़ गई बैठक में

घटना पटना नगर निगम की साधारण बैठक की है, जहां मेयर सीता साहू द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को जल्दी पास कराने की कोशिश की गई. लेकिन विपक्षी पार्षदों ने इसका तीखा विरोध किया. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने भी इस एजेंडे को नियम विरुद्ध बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

विरोधी पार्षदों का कहना है कि जिस एजेंडा को जबरन पास कराया जा रहा था, उसमें एक ऐसी एजेंसी को शामिल करने की बात थी, जिस पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसे लेकर बैठक में ज़ोरदार हंगामा हुआ और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई.

सभागार में भिड़े पार्षद, फटी कुर्तियां और हुआ वॉकआउट

जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, पार्षद आपस में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की पर उतर आए. कई पार्षदों के कुर्ते फट गए, और माहौल इतना गर्म हो गया कि विरोधी गुट ने निगम आयुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया. नारों के बीच पार्षद वॉकआउट कर गए.

मेयर सीता साहू ने कहा- कार्य बाधित करने की साजिश

घटना के बाद मेयर सीता साहू ने तीखा बयान देते हुए कहा कि, ‘2017 से कार्यभार संभाल रही हूं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था कभी नहीं देखी थी. यह साफ है कि कुछ लोग निगम के कामकाज को बाधित करना चाहते हैं.’

बैठक रही भारी सुरक्षा के बीच

बैठक में डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, निगम आयुक्त, और कई वरिष्ठ पार्षद मौजूद थे. प्रशासन ने अब अगली बैठक को सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराने की योजना बनाई है.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel