23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: जल्द पटनावासियों के नाम होगा नया डबल डेकर फ्लाईओवर, 422 करोड़ रुपए की लागत

Patna News: पटना में 2.2 किमी लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर और मंदिरी नाला सड़क परियोजना अब लगभग पूरा होने को है. 500 करोड़ से अधिक लागत की इन योजनाओं से शहर की ट्रैफिक समस्या को काफी राहत मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…

Patna News: पटना के अशोक राजपथ एरिया में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित डबल डेकर फ्लाईओवर परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक फैला यह फ्लाईओवर 2.2 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण कुल 65 मजबूत पिलरों पर किया गया है. रात में जब यह फ्लाईओवर रोशनी से जगमगाता है, तब इसकी भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है.

कुल 422 करोड़ की लागत

इस परियोजना की कुल लागत 422 करोड़ रुपये है. इसका शिलान्यास 4 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था और करीब चार वर्षों में यह तैयार होकर उद्घाटन की दहलीज पर खड़ा है. उद्घाटन के बाद यह फ्लाईओवर अशोक राजपथ पर ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, जिससे हजारों वाहन चालकों को रोजाना राहत मिलेगी.

मंदिरी नाला परियोजना

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित एक और महत्वाकांक्षी परियोजना, मंदिरी नाला को पाटकर सड़क निर्माण, भी अब तेजी से अपने मुकाम की ओर बढ़ रही है. कुल 1289 मीटर लंबे इस नाले में से 1200 मीटर को ढकने का कार्य पूरा हो चुका है. यह सड़क जुलाई के अंत तक चालू हो जाएगी.

86.98 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत आरसीसी ट्विन बैरल ड्रेनेज सिस्टम, 11 मीटर चौड़ी सड़क, दो लेन, सर्विस लेन, ड्रेन, स्ट्रीट लाइट्स, यूटिलिटी डक्ट और लैंडस्केपिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. इस नई सड़क से नेहरुपथ और अशोक राजपथ के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे फ्रेज रोड और बुद्ध मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा.

सीधे तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ

इस परियोजना के पूर्ण होने पर उत्तरी मंदिरी, दक्षिणी मंदिरी, बापू नगर, चीनाकोठी, क्रश्चियन कॉलोनी सहित वार्ड संख्या 21, 24, 25, 26 और 27 के हजारों निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा. यातायात की दृष्टि से यह परिवर्तनकारी योजना साबित होगी.

ALSO READ: Bihar News: आरा को जल्द मिल सकती है नमो भारत एक्सप्रेस की सौगात, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel