Patna News: बिहार समाज कल्याण विभाग 11 जिलों में नया वन स्टाप सेंटर खोलेगा. नये सेंटर के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, रोहतास, मधुबनी, कैमूर, औरंगाबाद, जमुई के डीएम को भेजा गया है, ताकि जल्द सेंटर का निर्माण हो सके. सरकार वन स्टाप सेंटर के माध्यम से हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं किशोरियों को एक ही छत के नीचे परामर्श , कानूनी सलाह, पुलिस, स्वास्थ्य संबंधित सहायता उपलब्ध कराना है. वर्तमान में लगभग सभी जिलों में सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जहां हर दिन महिलाओं पर होने वाले हिंसा मामले का निबटारा होता है.
हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलती है सभी सुविधाएं
वन स्टाप सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और किशोरियों को हर तरह की सुविधाएं दी जाती है. यहां के बाद मामले की छानबीन की जिम्मेदारी भी वन स्टाप सेंटर की हो जाती है. पिछले साल कुल आठ हजार से अधिक मामले दर्ज हुए, जिसमें छह हजार से अधिक का निबटारा किया गया. वहीं, आंकड़ों को देखे तो घरेलू हिंसा के मामले सबसे अधिक 5615 है. जिसमें दहेज, बलात्कार, तस्करी, दूसरी शादी, बाल विवाह व कार्य स्थल पर छेड़ाछाड़ के मामले सबसे अधिक है.
अब भी घरेलू हिंसा से महिलाएं अधिक परेशान
वन स्टाप सेंटर व स्थानीय थानों में पहुंचने वाले मामलों में घरेलू हिंसा के मामले सबसे अधिक दर्ज हो रहे है. विभाग के माध्यम से घरेलू हिंसा रोकने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भी जोड़ा गया है, ताकि घरों के भीतर महिलाओं पर होने वाली हिंसा में पूर्ण रूप से विराम लग सकें.
Also Read: Exclusive: रमण-रौनक की एग्रो-टेक्निक तीन जिलों के 500 किसानों ने अपनायी, सेलिब्रिटी भी हुए दीवाने