Patna News: पटना. जेपी गंगा पथ के पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन जाने के लिए 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस सड़क के निर्माण के लिए रेलवे की जमीन की मापी कर चिह्नित करने का काम पूरा हो गया है. इस माह के अंत तक एजेंसी द्वारा सड़क का निर्माण शुरू किया जायेगा. जून में इसे चालू करने की संभावना है. निर्माण कार्य शुरू होने से पहले रेलवे की ओर से अपनी संपत्तियों को हटाने का काम पूरा किया जायेगा. सूत्र ने बताया कि रेलवे से एमओयू होने से पहले सीमांकन की प्रक्रिया पूरी होने से एक स्टेप आगे बढ़ा है. अब सड़क निर्माण के लिए तैयारी शुरू की जा रही है.
न्यू बाइपास आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी
सड़क निर्माण से संबंधित उपकरण स्थल पर लाने का काम शुरू होगा. पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच 1.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. रेलवे से 18.54 एकड़ जमीन मिली है. जेपी गंगा पथ में पटना घाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी दी जा रही है. वहां से पटना साहिब स्टेशन तक रेलवे स्टेशन तक सड़क बनने से जेपी गंगा पथ की ओर से आने वाले को पटना सिटी इलाके सहित न्यू बाइपास आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी.
अशोक राजपथ में फ्लाइओवर बनेगा
सूत्र ने बताया कि पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच सड़क निर्माण में अशोक राजपथ के पास फ्लाइओवर बनेगा. पटना घाट से अशोक राजपथ के बीच पहले सड़क का निर्माण होगा. अशोक राजपथ में ओपी साह कम्युनिटी हॉल, मालसलामी थाने के पास सड़क कंप्लीट होगा. सूत्र ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन के पास सड़क निर्माण के लिए निजी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें आठ मकान टूटेंगे. इसके लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Also Read: Holi Special Train: पटना से उधना और दानापुर से वलसाड के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, समय सारिणी जारी