23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: वेटनरी ग्राउंड में छात्र को गोली लगने के बाद स्टूडेंट्स में आक्रोश, धरना प्रदर्शन पर बैठे

Patna News: पटना के वेटनरी ग्राउंड में गोलीबारी की घटना में एक छात्र को गोली लगने के बाद कैंपस में छात्र आक्रोशित हो गए हैं. स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं. कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Patna News: राजधानी पटना में हाल के दिनों में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं. गुरुवार देर शाम भी खेलने के दौरान पटना के वेटनरी ग्राउंड में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई. घटना में स्टूडेंट मयंक की हाथ में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले को लेकर आज माहौल काफी गर्म है. वेटनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं. सुबह से कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी गोली चलाने वाले शख्स से विवाद हुआ था.

छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था न होने की बात कही 

कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने बताया कि ‘कैंपस में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. दिन में ही कई बार छेड़खानी की घटना हुई है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.’ ‘कैंपस में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है. चार दिनों पहले कार्तिक नाम के युवक ने देख लेने की धमकी दी थी. गुरुवार को छात्र शिवम और प्रिंस को टारगेट कर ट्रेनर ने फायरिंग की थी.’

पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

मयंक को गोली लगने के बाद उनके दोस्त मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल छात्र का इलाज जारी है.वहीं, पुलिस ने नयाज उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुलाब के परिजनों ने बताया कि वो बिहार पुलिस की तैयारी करता है, इसी की तैयारी में वह रोजाना ग्राउंड में दौड़ की प्रैक्टिस करने जाता था. उसकी इस विवाद में कोई भूमिका नहीं है. विवाद ट्रेनर से हुआ है. पहले भी ट्रेनर और वेटनरी कॉलेज के छात्रों के बीच लड़ाई हुई थी.

ALSO READ: Patna Traffic: पटना के इस रोड पर बैन होगी ई-रिक्शा, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel