Patna News: बिहार की राजधानी पटना की स्थिती स्वच्छता के मामले में सुधर गई है. राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में पटना को 21वां स्थान मिला है. इतना ही नहीं, पटना को पहली बार 3 स्टार मिला. जानकारी के मुताबिक, 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 44 शहरों में पटना को 21वां पायदान हासिल हुआ. दरअसल, साल 2022 की बात करें तो, पटना की रैंकिंग 38वां तो वहीं साल 2023 में 25वां रहा. लेकिन, 2024 में 21वां रैंक मिला. 3 सालों में पटना में साफ-सफाई को लेकर बेहतर काम किए गए, जिसके कारण पटना 17 पायदान ऊपर चढ़ गया.
पटना नगर निगम को अवॉर्ड
बता दें कि, इसके लिए पटना नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड भी दिया गया. दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में अवॉर्ड सौंपा गया. बता दें कि, इस कार्यक्रम में पटना मेयर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी समेत कई अन्य मौजूद रहे.
इन 3 कार्यों पर दिया गया ध्यान
जानकारी के मुताबिक, पटना को 21वें पायदान पर लाने के लिए मुख्य रूप से तीन कार्यों पर ध्यान दिया गया. पहला कि, रीयूज, रीड्यूज और रिसाइकिल थीम पर काम किया गया. पिंक टॉयलेट, लू कैफे, निगम नीर समेत अन्य सुविधाएं लोगों को दी गई. दूसरे काम की बात करें तो, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया गया. इसके अलावा तीसरे काम की बात करें तो, सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखा गया, कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना और वॉशरूम मैनेजमेंट सिस्टम को भी प्रभावी बनाया गया.
पहली बार मिला 3 स्टार
बता दें कि, पटना शहर को साफ-सफाई के लिए कभी एक स्टार मिलता था, उसे आज 3 स्टार मिला है. यह रेटिंग कचरा मुक्त शहरों को दी जाती है. इसके अलावा देशभर में गंगा नदी के किनारे बसे शहरों की साफ-सफाई को लेकर भी रैंकिंग की गई है. इस बार देश के ऐसे 88 शहरों को स्वच्छता सर्वे 2024 में शामिल किया गया था. जिसमें पटना को गंगा टाउन शहरों में चौथा स्थान मिला. पटना से पहले प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर को शामिल किया गया.