23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: जेपी गंगा पथ पर बन रहा जिग-जैग पार्क, लोगों के बैठने की भी होगी व्यवस्था

Patna News: राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर अब सरकार जिग-जैग पार्क बना रही है. इसके तहत जेपी गंगा पथ के किनारे हरियाली विकसित की जाएगी. यहां लोगों के बैठने की भी व्यवस्था होगी. पढे़ं पूरी खबर…

Patna News: जेपी गंगा पथ को सुंदर और यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अब जेपी गंगा पथ को मुंबई की तरह विकसित करने की कवायद चल रही है. गंगा पथ पर हरियाली विकसित की जा रही है. जिग-जैग फॉर्मेट में पहले सीमेंट की ईंटों से कवर किया जा रहा है. आधी जगह में पौधारोपण कर पार्क की तरह इसे सजाया जा रहा है, ताकि गंगा पथ ड्राइव सुंदर और स्वच्छ नजर आये. वहीं, आधी खाली जगह में सैर पर आने-जाने वाले लोगों को बैठने के लिए बेंच भी लगायी गयी हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख 17 स्थानों पर करीब 1.86 लाख पौधे लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में गंगा पथ पर भी 2708 पौधे लगाये जा रहे हैं. 

15 अगस्त होगा फ्रैब्रिकेटेड दुकानों का उद्घाटन

अब एलसीटी घाट से गांधी मैदान तक यह काम चलेगा. इसके लिए पर्यावरण विभाग ने नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है. मंजूरी मिलने के बाद गांधी मैदान तक हरियाली विकसित की जायेगी. 15 अगस्त से दुकानों का आवंटन पटना स्मार्ट सिटी द्वारा तीन आकारों में 500 फैब्रिकेटेड दुकानें लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन 15 अगस्त को संभावित है. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कुछ दुकानों को एलॉट कर दिया जायेगा. लेकिन, अभी इसके लिए टीम गठित होनी है, जिसके बाद पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को दुकानें हैंडओवर की जायेंगी.

पटना स्मार्ट सिटी लगाएगी हाइमास्ट लाइट

जेपी गंगा पथ के दीघा गोलंबर के पास जुहू चौपाटी जैसा अनुभव मिलेगा. इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क के नीचे हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी. गंगा पथ पर लगने वाले स्टॉल को नीचे व्यवस्थित कर दिया जायेगा. इससे लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. साथ ही इस क्षेत्र में लोगों की गतिविधि भी बढ़ेगी. नागरिकों की सुविधा के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी.

ALSO READ: Bihar Crime: बीएसएफ जवान का हाथ-पैर जंजीर से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, हत्या की कोशिश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel