बिहार पुलिस की परीक्षा में सेटिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश पटना पुलिस ने किया है. इस गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 19 जुलाई को पटना के जगनपुरा स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किए गए दो शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी जिसके बाद इन तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
44 वॉकी-टॉकी समेत अनेकों संदिग्ध सामान जब्त
गिरफ्तार किए गए ये तीनों आरोपी परीक्षा में सेटिंग करवाते थे. इनके पास से वॉकी-टॉकी भी बरामद हुए हैं. गंजी और चप्पल में ये वॉकी-टॉकी लगाकर सेटिंग करवाते थे. बिहार पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर यह गिरोह छह लाख रुपए की मांग अभ्यर्थियों से करता था. 44 वॉकी-टॉकी समेत अनेकों संदिग्ध सामान इस गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद किए गए हैं.
मुख्य सरगना की तलाश तेज
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें समस्तीपुर निवासी विपिन बिहारी (29), पटना के अगमकुआं निवासी अभिषेक कुमार (42) और गर्दनीबाग निवासी राहुल कुमार (23) शामिल है. इन आरोपियों ने पूछताछ में अपने मुख्य सरगना का नाम भी उगला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
खुद ही वॉकी-टॉकी तैयार करता था
एसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर अगमकुआं के कुम्हरार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में छापेमारी की गयी. यह दुकान अरोपी अभिषेक की है. यहीं पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को गंजी, चप्पल और अन्य जगहों पर सेट किया जाता था. अभिषेक खुद ही वॉकी-टॉकी बनाता भी है. उसने पूछताछ में विपिन बिहारी का नाम उगला जिसके यहां छापेमारी में कई कैंडिडेट के ऑरिजनल दस्तावेज भी मिले. यहां से भी वॉकी-टॉकी बरामद किए गए. विपिन बिहारी की निशानदेही पर राहुल के घर पर छापेमारी की गयी.
छह लाख की करता है डिमांड, दो लाख एडवांस लेता है गिरोह
पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह गिरोह बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपए कंडिडेट से मांगता था. दो लाख रुपए एडवांस में लिए जाते थे. बीते दिनों में हुई परीक्षा या आगे भविष्य में होने वाली परीक्षा में जांच हो इसके लिए उन परीक्षार्थियों के जब्त दस्तावेजों को सरकारी परीक्षा की एजेंसी को सौंप दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.