23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर क्यों पड़ी रेड? ब्लैक बॉक्स और ब्लैंक चेक का भी खुलेगा

Ritlal Yadav News: पटना में राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर रेड पड़ी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हुई बरामदगी के बारे में पूरी जानकारी दी है. ये छापेमारी क्यों की गयी इसके बारे में भी पुलिस अफसर ने बताया.

राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के पटना में दानापुर स्थित आवास सहित 11 ठिकानों पर शुकवार को पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार संदिग्ध चेक, छह पेन ड्राइव व वॉकी-टॉकी बरामद किया गया. छापेमारी मे विधायक के आवास से दो काला बॉक्स जब्त किया गया. साथ ही बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रूपसपुर स्थित आवास से कुल बरामद रकम में से सात लाख नगद समेत जमीन के कागजात मिले है.

विधायक के यहां क्या कुछ मिला?

दानापुर एएसपी भानु पताप सिंह ने छापेमारी में हुई बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में आर्थिक अपराध इकाई की भी मदद ले सकते हैं. इस दौरान विधायक का कोथवां स्थित आवास सुमित्रा सदन पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हालांकि रीतलाल अपने घर मे नही मिले.

पुलिस ने विधायक के आवास को घेरा, छापेमारी शुरू की

छापेमारी की शुरुआत दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास से हुई़. अभियंता नगर समेत अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया. दर्जनों गाड़ियो पर सवार होकर 200 पुलिस बल के साथ विधायक आवास पर छापेमारी हुई. पुलिस ने आवास को चारो तरफ से घेरने के बाद तलाशी शुरू की. पुलिस ने ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया, जिससे पूरे क्षेत्र पर आसमान से नजर रखी जा सके.

रीतलाल यादव के आरोप

इधर, रीतलाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले 1000 पुलिस बिना सर्च वारंट और बिना सूचना के छापेमारी करने पहुंच गयी. मुझे और मेरे परिजनों को परेशान किया जा रहा है.

क्या है विधायक से जुड़ा विवाद?

पुलिस के अनुसार पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने शिकायत की है कि रीतलाल के गांव कोथवां में उनके द्वारा अपार्मेंट निर्माण कार्य चल रहा है. रीतलाल व उनके सहयोगियों ने बिल्डर से रंगदारी मांगी है और जान से मारने की धमकी भी दी है. इसी के आधार पर पुलिस ने विधायक व उनके पार्टनर पर यह कार्रवाई की है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel