Patna Rain News: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. सीमांचल इलाके होकर मानसून बिहार में प्रवेश कर चुका है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बिहार का मौसम बदला तो अब राजधानी पटना में भी लोगों को बारिश का इंतजार है. पटना में बारिश कब होगी, इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. पटना के आसमान में बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं.
बिहार में मानसून की हुई एंट्री
मंगलवार को बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक दे चुका है. पूर्वी बिहार होकर मानसून आया तो बारिश की बौछार कई जिलों में हुई. पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, बांका, भागलपुर और सुपौल आदि जिलों में मंगलवार को बारिश हुई. आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे के अंदर मानसून पूरे बिहार में एक्टिव हो जाएगा.
ALSO READ: Bihar Weather Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी बिहार में दस्तक, आज-कल भारी बारिश के आसार
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 17, 2025
पटना में बारिश कब होगी?
इधर, राजधानी पटना में लोगों को बारिश का इंतजार है. पटना समेत पूरे जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून सक्रिय हो चुका है और राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पटना का मौसम बदलेगा
मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रचंड गर्मी और उमस की मार झेल रहे पटना के लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी. मानसून के बिहार में धीरे-धीरे सक्रिय होने के संकेत मिले हैं, जिससे पटना में भी बारिश होगी. मंगलवार को पटना के आसमान में बादल छाए रहे और वातावरण में नमी बढ़ी रही. अब बारिश का इंतजार पटना के लोग कर रहे हैं.
आज दिनांक 17 जून 2025 को #बिहार में #दक्षिण-पश्चिम #मॉनसून का प्रवेश हो गया है।
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 17, 2025
पूर्व वर्षों की
भांति इस वर्ष भी मॉनसून ने राज्य के पूर्वी भागों से प्रवेश किया है। pic.twitter.com/T4tCziuEVm