23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना आरएमएस : राखी भेजने को रात तक लगी लाइन, तीन हजार लोगों ने भेजीं राखियां

रक्षाबंधन को लेकर इस बार भी बहनों ने अपने भाइयों को डाक से राखी भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी

संवाददाता, पटना रक्षाबंधन को लेकर इस बार भी बहनों ने अपने भाइयों को डाक से राखी भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पटना रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) ने राखी भेजने के लिए चार विशेष काउंटर बनाये थे, लेकिन दिन चढ़ते लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. इसके कारण आरएमएस के अधिकारियों को तीन और काउंटर बढ़ाना पड़ा. यहां सुबह से देर रात तक लोगों की लंबी कतार लगी रही. जानकारी के अनुसार तीन हजार से अधिक लोगों इसमें युवती और महिलाओं की काफी भीड़ रही. इसे देखते हुए महिलाओं के लिए एक विशष काउंटर खोलना पड़ा. पटना आरएमएस से अपने भाइयों को राखियां भेजी. पटना आरएमएस के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि आज तीन हजार से अधिक लोगों ने राखियों की बुकिंग करायी. बुकिंग का काम देर रात तक चला. पहले तीन काउंटर खोले गये, लेकिन भीड़ को देखते हुए चार और काउंटर खोले गये. हालांकि, डाक विभाग के डिवीजन 2.0 रोल आउट की तैयारी के चलते 2 और 3 अगस्त को पटना डिविजन के सभी डाकघर और पटना जीपीओ बंद रहे. इससे राखी भेजने आये कई लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. डाक विभाग के अनुसार, 4 अगस्त से बिहार के 22 डाक डिवीजन में डिवीजन 2.0 सिस्टम लागू होगा, जिससे डाकघर की कार्यप्रणाली ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत होगी. डाकघरों के बंद रहने के बावजूद आरएमएस के विशेष काउंटरों ने लोगों को काफी राहत दी. कर्मचारियों ने देर रात तक काम करके राखी के लिफाफों की बुकिंग की. कई लोग दूरदराज के गांवों और कस्बों के लिए भी राखी भेजने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel