पटना. पटना सदर अंचल अक्तूबर से गांधी मैदान के पास पुराने कार्यालय में संचालित होगा. वहीं पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के लिए नया भवन बनने पर उसमें शिफ्ट होगा. गांधी मैदान के पास पुराने सदर अंचल कार्यालय में अभिलेखागार भवन कार्यरत है. जहां लोगों को जमीन संबंधी दस्तावेज मिलता है. अभिलेखागार भवन को विकास भवन में शिफ्ट किया जाना है. पुराने रिकॉर्डस सुरक्षित रखने के लिए विकास भवन में तैयारी हो रही है. इस माह में शिफ्ट हो जाने की संभावना है. इसके बाद पुराने अंचल भवन को तैयार किया जायेगा. इसमें कुछ स्ट्रक्चर का निर्माण होना है. इसके लिए इंजीनियर को बुला कर सारी जानकारी ली गयी है.काम पूरा होने के बाद भवन का रंग-रोगन होगा. सूत्र ने बताया कि अक्तूबर से पटना सदर अंचल गांधी मैदान के पास काम करना शुरू कर देगा. वहीं पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय पहले पुराने राजीवनगर थाना में शिफ्ट होना था. पुराने राजीव नगर थाना का नये भवन में शिफ्ट होने पर उसका जीर्णोद्धार कर कार्यालय खोलने की बात थी. जानकारों के अनुसार आशियाना-दीघा रोड में घुड़दौड़ रोड के आसपास पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के नये भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की गयी है. उस जमीन पर नये भवन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होना है. इसके लिए पहले टेंडर निकलेगा. कुम्हरार में संचालित हो सभी कार्यालय : पटना सदर अंचल को चार भागों में विभाजित होने के बाद सभी कार्यालय अभी कुम्हरार स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में संचालित हो रहे हैं. पटना सदर, पाटलिपुत्र, पटना सिटी व दीदारगंज अंचल कार्यालय वहां चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है