पटना के रामकृष्णा नगर में बीएसएफ जवान की पत्नी ने खुदकुशी कर ली. इलाके के ढेलवा बगीचा में अपने घर में पंखे के जरिए फंदे से लटककर महिला ने अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में की गयी. घटना के समय महिला अपने घर में अकेली थी. मृतका तीन बच्चों की मां थी और उसके तीनो बच्चे बगल के कमरे में सो रहे थे. अगले सुबह लोगों को घटना के बारे में पता चला.
भूंकने लगा पालतू कुत्ता तो बच्चों की खुली नींद
दरअसल, अहले सुबह जब करीब साढ़े तीन बजे उस घर का पालतू कुत्ता काफी जोर-जोर से भौंकने लगा. जिसके बाद महिला की 15 वर्षीया बेटी की नींद खुली. उसने जब मां के कमरे में झांका तो उसकी मां फंदे से लटकती मिली. मां को पंखे के जरिए फांसी से लटकता देखकर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी.
ALSO READ: बिहार में फेमस डॉक्टर के बेटे के अपहरण का प्रयास, स्कूल गेट पर किडनैपरों से भिड़कर ड्राइवर ने बचाया
मासूम बच्चे बाहर जाकर रोने लगे
बेटी की चीख-पुकार सुनकर घर में ही सो रहे दो और बच्चे जगे. दोनों की उम्र 8 और 10 साल है. तीनों बच्चे रोते हुए घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को जाकर बुलाया. इधर, पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और जांच शुरू की गयी.
BSF में हैं पति, दो दिन पहले ड्यूटी पर लौटे
मृतका खुशबू कुमारी के पति BSF में तैनात हैं और दो दिन पहले ही वो ड्यूटी पर बाहर गए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
बिहार में आत्महत्या के मामले बढ़े
बिहार में खुदकुशी के मामले लगातार सामने आ रहे है. बीते तीन दिनों के अंदर करीब 6 मामले सामने आए हैं. पटना, मुंगेर समेत अन्य कई जिलों की यह घटना है. मुंगेर में मानसिक तनाव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जबकि पटना में इंटर के छात्र ने पिछले दिनों आत्महत्या की.