27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से गाजियाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में शानदार टाइमिंग के साथ, यहां देखें शेड्यूल

Patna to Ghaziabad Direct Flight: बिहार से बाहर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इन लोगों के लिए हवाई यात्रा आसान होने वाली है. बहुत जल्द पटना एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए सीधी उड़ान 1 मई से शुरू होने वाली है. यहां से डेली फ्लाइट मिलेगी. इस निर्णय से बिहार और यूपी के लोगों को फायदा होगा.

Patna to Ghaziabad Direct Flight: बिहार की राजधानी पटना से हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा 1 मई से शुरू हो रही है. टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. पटना-हिंडन रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस हर दिन उड़ान भरेगी. इस रूट पर हवाई सेवा शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग भी आसानी से पटना आ जा सकेंगे. 180 सीट वाली इस फ्लाइट में पटना से गाजियाबाद जाने का भाड़ा 5072 रुपये और गाजियाबाद से पटना आने का भाड़ा 4200 रुपये है. इस फ्लाइट में सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होंगी. यह किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लगभग बराबर है. मालूम हो कि वंदे भारत में AC चेयर कार का किराया 2575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है.

कितने देर में पहुंचेंगे हिंडन

फ्लाइट संख्या IX-1518 पटना से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगी. यानी पटना से हिंडन जाने में मात्र 110 मिनट लगेंगे. रिटर्निंग में यह फ्लाइट हिंडन से दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है. इस रूट से विमान सेवा शुरू होने से गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा में रहने वाले लोगों को पटना आने के लिए अब दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा.

समर शेड्यूल जारी

पटना एयरपोर्ट ने समर शेड्यूल जारी जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब पटना से 43 की जगह 45 जोड़ी फ्लाइटें उड़ान भरेंगी. पटना से दो नई फ्लाइट चेन्नई और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी. इस बार पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइटें सुबह 7:35 बजे से रात 11:35 बजे तक चलेंगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 7 और 8 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने मेघगर्जन- वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट कब

नए शेड्यूल में बताया गया है कि पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8:30 बजे और आखिरी फ्लाइट रात 10:40 बजे मिलेगी. वहीं, नए रूट पर चेन्नई से सुबह 8:50 बजे फ्लाइट आएगी और 9:20 बजे जाएगी. इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से रात 11 बजे फ्लाइट आएगी और 11:35 बजे जाएगी.

पटना से देश के 13 शहरों के लिए फ्लाइट

पटना एयरपोर्ट के समर शेड्यूल में बताया गया है कि दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, रांची, लखनऊ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए अभी सीधी उड़ान है.

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को क्यों दिया समर्थन, मुस्लिम नेताओं ने कर दिया खुलासा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel