Patna Junction: पटना. पटना जंक्शन के पास यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी अवकाश कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में ऑटो व अन्य वाहन संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. डीएम ने ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर वाहन संघों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिया. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प के अनुसार ट्रैफिक प्लान का निर्धारण किया जायेगा. इसके लिए पटना जंक्शन गोलंबर के पास ट्रैफिक एसपी द्वारा ट्रैफिक प्लान का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को श्रीनिवास पथ व स्टेशन से आर ब्लॉक की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मति कराने का निर्देश दिया.
इसी माह पूरा करें अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण
डीएम ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप बन रहे अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण इस महीने पूरा कर लिया जाएगा. सब-वे के कुल तीन एंट्री व एग्जिट प्वाइंट होंगे. पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के समीप बने मल्टी लेवल कार पार्किंग व तीसरा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के समीप है. इस सब-वे का उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जायेगा. पटना जंक्शन तथा बुद्ध स्मृति पार्क से अन्य जगहों पर जाने के लिए सब-वे से मल्टी-मॉडल हब तक पहुंचकर सिटी बस से शहर के विभिन्न जगहों पर जायेंगे.
पटना जंक्शन के पास नया ट्रैफिक प्लान
डीएम ने कहा कि पटना जंक्शन के नजदीक सुगम यातायात के लिए मल्टी-मॉडल हब व सब-वे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है.पटना जंक्शन गोलंबर के पास ट्रैफिक जाम नहीं हो व लोग आसानी से आवागमन कर सकें, इसके लिए ट्रैफिक दबाव को विभिन्न जगहों पर विभाजित कर यातायात सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए ट्रैफिक एसपी द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस इलाके में यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक एसपी की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया है. परिवहन, नगर व्यवस्था, पटना स्मार्ट सिटी, पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, पथ निर्माण, वन विभाग, पुल निर्माण, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है.आवश्यकतानुसार यू-टर्न, डिवायडर, इ-रिक्शा, ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग,साइनेज, बोर्ड आदि लगाये जायेंगे.
मल्टीलेवल पार्किंग में पेयजल व शौचालय की सुविधा होगी
डीएम ने एडीएम नगर-व्यवस्था को बेहतर व्यवस्था के लिए वाहन संघों के प्रतिनिधियों, वेंडर्स व अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स से नियमित बातचीत करने को कहा है. पटना नगर निगम के अधिकारियों को बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पुराने मल्टीलेवल पार्किंग का जीर्णोद्धार करने व हर एक फ्लोर पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौर्यालोक में दो भागों में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनी है. सभी संरचनाओं के बनने के बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित की जा सके, इसके लिए नियमित तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा