23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja: छठ पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, अशोक राजपथ के सभी एंट्री प्वाइंट होंगे बंद, जानें ट्रैफिक प्लान

Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. 7 और 8 नवंबर को छठ के दौरान का रास्तों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान कैसे छठ घाट पहुंच सकेंगे, गाड़ियां कहां पार्क होंगी. जानिए इस रिपोर्ट में...

Chhath Puja: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने 7 और 8 नवंबर का ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यह यातायात प्लान पहले अर्घ्य यानी 7 नवंबर के दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक या यातायात सामान्य होने तक प्रभावित रहेगा. दूसरे अर्घ्य के दिन यानी 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से 8 बजे तक या फिर यातायात सामान्य होने तक प्रभावित रहेगा. इस दौरान आकस्मिक वाहनों पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी.

अशोक राजपथ के सभी एंट्री प्वाइंट होंगे बंद

नयी यातायात व्यवस्था के अनुसार कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही अशोक राजपथ के सभी एंट्री प्वाइंट भी बंद रहेंगे. सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज या सायंस कॉलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए छठव्रतियों के वाहनों का परिचालन होगा. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सिर्फ छठव्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का ही परिचालन होगा.

जेपी सेतु और गंगा पथ पर नहीं होगा परिचालन

7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम के 5.30 बजे तक और 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक की अवधि में दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान सभी वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए बेली रोड जा सकेंगे. इस दौरान जेपी सेतु और जेपी गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यातायात पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि इस दौरान सोनपुर, छपरा, हाजीपुर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु का प्रयोग करें. 

गायघाट की ओर जाने वाली वाहनों की यातायात व्यवस्था

ये वाहन पुरानी बाईपास या न्यू बाईपास से सीधे धनकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर जाएंगे. इसके बाद नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे. इस दौरान जेपी गंगा पथ का उपयोग वर्जित रहेगा.

गायघाट पुल नीचे से परिचालित होने वाले व्यावसायिक वाहनों की व्यवस्था

  • सात नवंबर की दोपहर 12 बजे से आठ नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे टेंपो व अन्य व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. इस दौरान अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक तथा धनकी मोड़/विस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन डंका इमली चौक तक आएंगे.
  • गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले टेंपो व व्यवसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से विस्कोमान गोलंबर से धनकी गोड़ व पुरानी बाइपास होते हुए गांधी मैदान व अन्य स्थानों पर जाएंगे. गांधी मैदान से गायघाट/अशोक राजपथ जाने वाले वाहन एक्जीबिशन रोड, राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक जाएंगे. इस दौरान सुदर्शन पथ में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
  • बाईपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कंगन घाट/चौक मोड़ जाने वाले सिर्फ छठव्रती वाहनों को सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल परिसर, चौक व मंगल तालाब परिसर में पार्क कराया जाएगा और वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जाएंगे.
  • चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड/पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठव्रतियों के वाहनों को गुरू गोविन्द सिंह आरओबी के नीचेर व पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जाएगा और वहां से छठव्रती व श्रद्धालु पैदल घाट तक जाएंगे.4. न्यू बाईपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा
  • दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ छठव्रती के वाहन प्रवेश करेंगे और कटरा बाजार समिति के प्रांगण में पार्क कराया जायेगा, वहां से छठव्रती और श्रद्धालु पैदल घाट तक जायेंगे.

जेपी सेतु की यातायात व्यवस्था

7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7.30 बजे तक जेपी सेतु पर सोनपुर/छपरा से पटना की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से सुबह 6 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर तथा इसी अवधि में पटना से सोनपुर/छपरा की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इस दौरान भारी वाहनों यानी बस, ट्रक, ट्रक, जेसीबी आदि का प्रवेश भी वर्जित रहेगा. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर उतरने की अनुमति नहीं होगी. सभी वाहनों को जेपी सेतु के एप्रोच पथ से सीधे अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा.

अटल पथ की यातायात व्यवस्था

अटल पथ पर 7 नवंबर को 11 बजे दिन से रात के 8 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से 9 बजे दिन तक अटल पथ से जेपी सेतु और सोनपुर की ओर समान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान आपातकालीन वाहन जिन्हें सोनपुर/छपरा/हाजीपुर जाना है, वे जेपी सेतु के नीचे रामजीचक आओबी से अशोक राजपथ एवं रूपसपुर नहर रोड होते हुए सोनपुर की ओर जा सकते हैं. अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. छठव्रतियों के वाहन जेपी सेतु पूर्वी घाट की ओर अपराह्न 3:30 बजे तक जा सकेंगे. उसके बाद घाट पर आने वाले वाहनों को अटल पथ के पश्चिमी लेन में पार्क किया जाएगा तथा वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जाएंगे.

छठ घाट पर वाहनों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था

  • पाटीपुल घाट / दीघा घाट / शिवा घाट / मीनार घाट- इन सभी घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं और छठव्रतियों के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे और वहां से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों पर जाएंगे. इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा. अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे और दीघा पोस्ट ऑफिस रोड से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को सूर्य मंदीर चौहट्टा से पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल अंडरपास तक रेलवे ब्रिज के नीचे खाली जगह में पार्क करेंगे. श्रद्धालु यहां से पैदल घाट तक जायेंगे. इसके अलावा सूर्य मंदीर (चौहट्टा) से पूर्व खाली जगह में वहानों को पार्क कराया जाएगा.
  • गेट नंबर -93 (दीघा) – इस घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन गेट संख्या 93 से प्रवेश करेंगे तथा गेट संख्या 92 से बाहर निकलेंगे. गेट संख्या 93 से वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद ही वाहन गेट संख्या 93 से बाहर निकलेंगे. इन वाहनों की पार्किंग गंगा पथ के उत्तर एवं दक्षिण दोनों ओर निर्धारित स्थानों पर की जाएगी.
  • गेट संख्या 88 एवं 83 घाट- इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडरपास से जा सकेंगे तथा इन वाहनों की पार्किंग गंगा पथ के उत्तर दिशा में निर्धारित स्थानों पर की जाएगी.
  • जेपी गंगा पथ- जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलम्बर से गायघाट तक दोनों पलैंक में सभी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. जेपी गंगा पथ पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. कोई भी वाहन जेपी गंगा पथ (दीघा) गोलम्बर को घूमकर यू-टर्न नहीं लेंगे. जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नं-93 व 92 घाट पर आने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रिज के पूरब रास्ते से उतर कर दाहिने मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
  • कुर्जी घाट – इस घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जायेगी.
  • पहलवान घाट/बांस घाट- इस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर जेपी गंगा पथ अंडरपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जाएंगे और रास्ते के दाहिने और बाएं निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
  • कलेक्ट्रिएट घाट/महेन्द्र घाट- इस घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे या फिर गांधी मैदान के अंदर वाहनों को पार्क कर घाट तब जाएंगे.
  • पटना कॉलेज – बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले छठव्रतियों / श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जाएंगे और वाहनों को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहां से पैदल घाट तक जाएंगे.
  • साइंस कॉलेज – एनीबेसेन्ट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाले सभी वाहन साइंस कालेज आकर पार्क होंगी. इसके बाद यहां से लोग पैदल घाटों तक जाएंगे.
  • यदि कोई वाहन (छठव्रती के वाहन को छोड़कर) गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाती है तो उसे गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए GRP और RPF अलर्ट

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

  • दीघा स्थित घाट- पाटली पथ के उपर, जेपी सेतु के दोनों फ्लैंक में, रामजीचक आरओबी के उपर, मीनार घाट के सामने खाली जगह में, जनार्दन घाट के पास, सूर्य मंदिर चौहट्टा के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग होगी.
  • जेपी सेतु पूर्वी घाट और गेट नंबर 93, 92, 88 और 83 घाट- जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक और दो के बीाच पूरब, गेट नंबर 88 से घाट जाने वाले रास्ते के पश्चिम और उत्तर, गेट नंबर 93 और 88 से घाट जाने के रास्ते में खाली जगह पर वाहनों की पार्किंग होगी.
  • पहलवान घाट और बांस घाट- पहलवान घाट और बांस घाट के पास गाड़ियां पार्क होंगी.
  • कलेक्ट्रेट और महेंद्रु घाट- जेपी गंगा पथ के नीचे उत्तर के रास्ते के पास खाली जगह में और गांधी मैदान के अंदर भी गाड़ियां पार्क होंगी.
  • काली घाट, कदम घाट और पटना कालेज घाट- पटना कालेज मैदान, साइंस कालेज मैदान
  • गाय घाट और उसके आसपास के घाट- गाय घाट पुल के नीचे, हथिया बगान, लोहा गोदाम के पास, मेडाज हॉस्पीटल के सामने गाड़ियां पार्क की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: छठ घाटों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा- निर्देश

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

  • जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, 0612-2219234
  • पुलिस नियंत्रण कक्ष 100, 9470001389
  • पटना सिटी नियंत्रण कक्ष 0612-2631813
  • वरीय पुलिस अधीक्षक- 9431822967
  • नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य 9431822969
  • नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी 9473400336
  • नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी 9473400335
  • पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण 9431822968
  • पुलिस अधीक्षक, यातायात 9431822970
  • अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर 9473191200
  • अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी 9473191202
  • अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर 9473191201

Trending Video

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel