Patna: पटना बीएन कॉलेज में बमबाजी पर राज्यपाल शनिवार को भड़क गए. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मैं जब बिहार में राज्यपाल के रूप में जब शपथ लिया था. उस वक्त भी इस प्रकार की एक घटना घटित हुई थी. इसको लेकर हमने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से रिपोर्ट मांगा था. लेकिन, घटना के चार- पांच माह गुजर जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिला.
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से इसपर मैंने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार हो रहा है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही. राज्यपाल इस कार्यक्रम के बाद सीधे पटना के बीएन कॉलेज पहुंचे. कुछ दिन पहले ही फिर से यहां बमबाजी की घटना हुई है. इस बमबाजी में जख्मी छात्र की मौत हो गई थी.
बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने इस मामले को गंभीरता से लिया. शनिवार दोपहर राज्यपाल के अचानक से घटनास्थल पर पहुंचने से अफरातफरी मच गई. उनके आने की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. सिटी एसपी समेत तमाम आला अधिकारी तुरंत बीएन कॉलेज पहुंच गए.
अनुशासन कमेटी गठित करने का निर्देश
कॉलेज पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध कब्जा को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही बम ब्लास्ट की घटना और छात्र हत्याकांड पर अनुशासन कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा पटना विश्वविद्यालय में बेहतर माहौल बनाना हम सब का कर्तव्य है. कॉलेज की स्थिति का जायजा लेने के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है.
बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बम कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गयाजी के सांडा से शनिवार सुबह पकड़ गया है. इसके अलावा, बीएन कॉलेज हॉस्टल से दो पूर्व छात्रों को भी गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि दोनों जहानाबाद के रहने वाले हैं.
क्या है घटना?
ज्ञात हो कि बीते मंगलवार बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी. तभी किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और फिर उसी दौरान हुई बमबाजी में सुजीत कुमार नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक रोहतास जिले का रहने वाला था. कॉलेज में वह इतिहास का छात्र था. मारपीट के दौरान पुलिस ने आकर मामले को शांत कर दिया था लेकिन पुलिस के जाते ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के एक गुट ने बमबाजी की घटना का अंजाम दे दिया.