27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna University: इस दिन पटना यूनिवर्सिटी में होगा छात्रसंघ चुनाव, 17 से शुरू होगा नॉमिनेशन, देखें पूरी डिटेल

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि चुनाव कराने का जो विश्वविद्यालय ने कमिटमेंट किया था, उसे पूरा किया जा रहा है.

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी की ओर से वर्ष 2024-25 के छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित हो गयी है. छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को आयोजित किया जायेगा. 29 मार्च को ही शाम चार बजे के बाद मतगणना शुरू कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म 10 मार्च से मिलना शुरू होगा. नॉमिनेशन फॉर्म की कीमत 50 रुपये रखी गयी है. नॉमिनेशन फॉर्म 10, 11, 12, 17 और 18 मार्च को मिलेगा.

ग्रिवांस सेल भी होगा तैयार

नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा कर लिया जायेगा. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी. पटना यूनिवर्सिटी के डीन प्रो अनिल कुमार ने छात्रसंघ चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए ग्रिवांस सेल भी तैयार किया गया है, जहां उम्मीदवार चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं.

दो ऑब्जर्वर नियुक्त

पटना यूनिवर्सिटी की ओर से उम्मीदवारों की फाइनल सूची 24 मार्च को जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो शालिनी ने छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कमेटी गठित की है. इसमें चीफ इलेक्शन ऑफिसर बायोकेमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार को बनाया गया है. वहीं एडवाइजर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के प्रो खगेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.

विश्वविद्यालय की ओर से दो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये. ऑब्जर्वर के रूप में बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो बीरेंद्र प्रसाद और होम साइंस विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो सुहेली मेहता को नियुक्त किया गया है. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ ही हर एक हजार छात्र पर कॉलेज और हर संकाय के काउंसलर पदों के लिए चुनाव होंगे. हर पद के लिए अलग कलर का बैलेट पेपर उपलब्ध किया जायेगा. चुनाव में उतरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel