Patna University Election: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. जन सुराज ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिवेश दीनू से समर्थन वापस ले लिया और अब NSUI समर्थित उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा को समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी ने दिवेश दीनू पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया है.
अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
जन सुराज की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिवेश दीनू पर ABVP के साथ मिलकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप है. जांच में पाया गया कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए पैसों के लेनदेन, प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त और अन्य अनैतिक गतिविधियों में भाग लिया. इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और उनका समर्थन रद्द कर दिया.
“ईमानदारी और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता”
जन सुराज ने इस फैसले को छात्र राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है. पार्टी ने कहा, “हम ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकते, जो अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो.” ABVP की कथित अनैतिक राजनीति का विरोध करते हुए जन सुराज ने अब NSUI प्रत्याशी मनोरंजन कुमार राजा को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है.
छात्रों से ईमानदार प्रत्याशी चुनने की अपील
जन सुराज ने छात्रों से अपील की कि वे सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो ईमानदार और छात्र हितों के लिए समर्पित हो. उन्होंने कहा कि यह फैसला लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए लिया गया है. इस बड़े राजनीतिक फेरबदल से पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की सियासत और गर्मा गई है.