Traffic Jam: राजधानी पटना समेत बिहार के सभी प्रमुख शहरों में जाम की समस्या जल्द ही समाप्त हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यभर में सुगम यातायात के लिए मास्टरप्लान तैयार किया है, जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, नए पुल और फ्लाइओवर का निर्माण, वैकल्पिक मार्गों का विकास और भूमिगत बिजली एवं जलनिकासी व्यवस्था शामिल है.
पटना में यातायात होगा आसान
राजधानी पटना में संकीर्ण सड़कों, अव्यवस्थित बिजली के तारों और जलजमाव के कारण जाम की सबसे अधिक समस्या होती है. इसे देखते हुए दानापुर-नेहरू पथ से गोला रोड तक सड़क चौड़ी की जाएगी, जिससे दानापुर और बेली रोड क्षेत्र में जाम की समस्या कम होगी. जेपी गंगापथ का विस्तार कोईलवर से मोकामा तक किया जाएगा, जिससे बाहरी जिलों से पटना आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. पटना-गया रोड को सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ से जोड़ा जाएगा, जिससे गया और जहानाबाद जाने वाले वाहनों का दबाव मुख्य सड़कों से हटेगा.
बक्सर, रोहतास और कैमूर में भी राहत
बक्सर में रामरेखा घाट का आधुनिकीकरण और नई सड़कों के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रोहतास और कैमूर में नई सड़कें बनाई जाएंगी, सोन नदी से जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, और करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा सड़क चौड़ी की जाएगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
भोजपुर और नालंदा में नई योजनाएं
कोईलवर से आरा तक नई सड़क बनेगी, जिससे जाम से राहत मिलेगी. नालंदा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में रोपवे, इको-टूरिज्म सेंटर और नए रिसॉर्ट बनाए जाएंगे, जिससे पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी.
नए पुल और फ्लाइओवर से मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा
पटना और आसपास के जिलों में जाम कम करने के लिए नए पुल और फ्लाइओवर बनाए जाएंगे. पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाला मिसिंग लिंक बनाया जाएगा. धोबा नदी (बख्तियारपुर) और भरिहर नदी (पुनपुन) पर नए पुल बनाए जाएंगे.
भूमिगत बिजली और जलनिकासी से जलजमाव की समस्या होगी खत्म
नेहरू पथ के दोनों ओर भूमिगत नाले बनाए जाएंगे और राजीव नगर तथा आनंदपुरी नालों को पक्का कर उनके ऊपर सड़कें बनाई जाएंगी. पटना शहर में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे जाम और दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से पटना में ट्रैफिक दबाव होगा कम
मुख्यमंत्री ने पटना में नए अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. इससे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा और शहर में यातायात आसान होगा. इन योजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल पटना बल्कि पूरे राज्य में यातायात सुगम होगा, लोगों को राहत मिलेगी और आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी.